पिपराइच पुलिस ने लूट का किया पर्दाफाश, लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

तरकुलही निवासी चैतू प्रजापति छः अक्टूबर को स्टेट बैंक भटहट से 48 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था।चकिया गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने मजदूर का सायकिल में टंगा रुपया लूटने के बाद उसे धान के खेत में धक्का देकर फरार हो गये।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:38 PM (IST)
पिपराइच पुलिस ने लूट का किया पर्दाफाश, लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पिपराइच पुलिस ने लूट का किया पर्दाफाश। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पिपराइच थाना क्षेत्र के तरकुलही में हुई 48 हजार रूपये लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी क्षेत्र के अमवां निवासी सम्बोध को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

छह अक्‍टूबर को हुई थी लूट

तरकुलही निवासी चैतू प्रजापति छः अक्टूबर को स्टेट बैंक भटहट से 48 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था।चकिया गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने मजदूर का सायकिल में टंगा रुपया लूटने के बाद उसे धान के खेत में धक्का देकर फरार हो गये।

सीसी फुटेज से हुई बदमाश की पहचान

इंस्पेक्टर मानवेंद्र पाठक ने बताया कि लूट के आरोपी की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व बाइक से हुई। 15 अक्‍टूबरको मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर तुलसीदेई मोड़ के पास काम्बिंग कर पुलिस ने बदमाश को बाइक और लूट में प्रयुक्त रुपये के साथ धरदबोचा।

पूछताछ में बताया वारदात में शामिल साथियों का नाम

पूछताछ में उसने घटना में शामिल अपने दो अन्य साथियों इन्द्रजीत निषाद उर्फ फिरोज निवासी केवटनवा थाना गुलहरिया तथा अनिल निषाद निवासी परसौनी रामनगर गुलहरिया के साथ मिलकर उपरोक्त घटना स्वीकार करना बताया ।पकड़े गये अभियुक्त सम्बोध के पास से तलाशी में पुलिस ने 10,400 रुपये तथा लूट कांड में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की यामहा गाड़ी बरामद की है।

पेशेवर लूटेरा है पकडा गया आरोपित

थानेदार ने बताया कि फरार इन्द्रजीत निषाद एक पेशेवर लूटेरा है।जिसके खिलाफ पिपराइच व गुलहरिया थाने में आठ अपराधिक मुकदमा दर्ज है।पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।शीघ्र सलाखों के पीछे होगें। घटना के पर्दाफाश में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह उपनिरीक्षक ,मनोज कुमार सिंह ज्योति नारायण तिवारी हेडकांस्टेबल शिव गोविंद शामिल रहे।

खजनी पुलिस ने पूर्व पार्षद रविंद्र निषाद को किया गिरफ्तार

खजनी थाने में हत्या की कोशिश सहित अन्य गंभीर धाराओं में वांछित हिस्ट्रीशीटर, पूर्व पार्षद व राजघाट थाना क्षेत्र की चकरा अब्बल गांव निवासी रविंद्र निषाद पुत्र भगाने को खजनी पुलिस ने शुक्रवार सुबह 8 बजे छताई पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है, कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने रविंद्र निषाद को पकड़ने के लिए रु 25000 का इनाम घोषित किया था

जमीन पर कब्‍जा करने के लिए तोडी थी चहारदीवारी

खजनी थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी अनीता देवी पत्नी धर्मवीर की जमीन को कब्जा करने के लिए रविंद्र निषाद अपने साथियों के साथ बाउंड्री वाल तोड़ दिया था,इस दौरान उसने हत्या की कोशिश भी की थी,पुलिस ने महिला।अनीता की तहरीर पर बलवा घर में घुसने हत्या की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू शुरू की थी लेकिन पूर्व पार्षद रविंद्र निषाद फरार चल रहा था,शुक्रवार सुबह खजनी पुलिस टीम ने रविंद्र निषाद को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी करने वालों में खजनी इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या,अरविंद राय,अजय श्रीवास्तव,दिनेश कुमार पांडेय,संजय कुमार सिंह व अन्य लोग शामिल रहे

chat bot
आपका साथी