Online Electricity Bill: अमेरिका-कनाडा से जमा हो रहा गोरखपुर का बिजली बिल, आप भी उठाएं इसका लाभ

Online Electricity Bill गोरखपुर में बिजली बिल का आनलाइन भुगतान करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्मार्ट मीटर के बिल का मैसेज मोबाइल फोन पर आने के बाद ज्यादातर उपभोक्ता आनलाइन भुगतान कर दे रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 07:59 PM (IST)
Online Electricity Bill: अमेरिका-कनाडा से जमा हो रहा गोरखपुर का बिजली बिल, आप भी उठाएं इसका लाभ
गोरखपुर में लोग अमेर‍िका व कनाडा में बैठे ब‍िजली का ऑनलाइन ब‍िल जमा कर रहे हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Online Electricity Bill : राप्तीनगर निवासी रामकुमार का बेटा सत्यार्थ साफ्टवेयर इंजीनियर है। वह अमेरिका में नौकरी करता है। घर पर रामकुमार और उनकी पत्नी हैं। रामकुमार कोरोना की पहली लहर में संक्रमित हो गए थे। वह घर में ठीक तो हो गए लेकिन स्वजन की सलाह पर तब से घर से कम ही निकलते हैं। घर पर स्मार्ट बिजली मीटर लगा है। महीने के पहले सप्ताह में ही बिजली के बिल का मैसेज उनके मोबाइल पर आता है। यह मैसेज वह अपने बेटे को वाट्सएप कर देते हैं। बेटा अमेरिका से ही बिजली के बिल का भुगतान कर देता है। शाहपुर निवासी किशोर गुप्ता का कनाडा में रहने वाला बेटा भी वहीं से बिजली बिल का भुगतान कर देता है। ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने की सुविधा से लोगों को काफी राहत मिल रही है।

शहर में आनलाइन भुगतान करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा

शहर में बिजली बिल का आनलाइन भुगतान करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्मार्ट मीटर के बिल का मैसेज मोबाइल फोन पर आने के बाद ज्यादातर उपभोक्ता आनलाइन भुगतान कर दे रहे हैं। इसके अलावा बिल पाने वाले उपभोक्ता भी बिजली काउंटरों पर भीड़ और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आनलाइन मोड पर भुगतान करने में भलाई समझ रहे हैं।

बिल ठीक हो तो और बढ़े संख्या

स्मार्ट मीटर से बनने वाले अधिकांश बिल जांच में सही मिलते हैं। दिक्कत इलेक्ट्रानिक मीटर में है। ज्यादातर मीटर रीडर बिना उपभोक्ता के परिसर में गए बिजली का बिल बना दे रहे हैं। इन बिलों में सर्वाधिक गड़बड़ी मिलती है। कभी ज्यादा तो कभी काफी कम बिल जाने के कारण उपभोक्ता को सुधार के लिए बिजली निगम के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है।

ऐसे बढ़ी आनलाइन भुगतान की संख्या

महीना कुल उपभोक्ता आनलाइन भुगतान रुपये

जुलाई 19 230546 19968 90742911

दिसंबर 19 232906 20397 61376413

जुलाई 20 238015 29001 121783751

दिसंबर 20 242409 36294 102365144

मार्च 21 245848 39617 109755092

मई 21 247129 41104 111731056

जून 21 248105 45447 162700000

ऐसे करें भुगतान

uppclonline.com पर जाएं। यहां एकाउंट नंबर के कालम में अपना कनेक्शन नंबर फीड करें। यदि कनेक्शन नंबर की जानकारी नहीं है तो अपना मोबाइल नंबर भी फीड कर सकते हैं। स्क्रीन पर दी गई संख्या को जोड़कर बाक्स में भरें। व्यू आप्शन पर क्लिक करते ही बिल के रुपये सामने आते हैं। पे नाऊ के आप्शन पर क्लिक कर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, मोबाइल वालेट, नेट बैंकिंग या यूपीआइ के जरिये भुगतान कर सकते हैं। भुगतान करने के साथ ही रसीद भी अपने मोबाइल में सुरक्षित कर सकते हैं।

आनलाइन भुगतान की ओर शहर के उपभोक्ता तेजी से बढ़ रहे हैं। जून महीने में सबसे ज्यादा 16 करोड़ 27 लाख रुपये का भुगतान मिला है। कोरोना संक्रमण से बचते हुए सभी उपभोक्ताओं को आनलाइन भुगतान करना चाहिए। - यूसी वर्मा, अधीक्षण अभियंता शहर।

chat bot
आपका साथी