Indian Railways: मां कामाख्या और वैष्णो धाम की राह हुई आसान, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी

Indian Railways News रेलवे ने गोरखपुर के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। ट्रेनों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 शयनयान श्रेणी के 13 साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 सहित 24 कोच लगाए जाएंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:39 PM (IST)
Indian Railways: मां कामाख्या और वैष्णो धाम की राह हुई आसान, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी
मां कामाख्या और मां वैष्णो धाम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है।

गोरखपुर, जेएनएन। मां कामाख्या और मां वैष्णोदेवी धाम जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस अगले आदेश तक चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 सहित 24 कोच लगाए जाएंगे। सभी कोच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

यह है ट्रेनों का शिड्यूल

05653 नंबर की गुवाहाटी- जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल 30 जून से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 01.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कामाख्या, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर बाद 02.00 बजे छूटकर लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर के रास्ते तीसरे दिन दोपहर 01.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

05654 जम्मूतवी- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 02 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को रात 10.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से रात 08.55 बजे छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर, बरौनी और कामाख्या के रास्ते तीसरे दिन रात 11.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कामाख्या, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर बाद 02.00 बजे छूटकर लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर के रास्ते तीसरे दिन दोपहर 01.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 14 जुलाई से प्रत्येक बुुधवार को रात 10.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से रात 08.55 बजे छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर, बरौनी और कामाख्या के रास्ते तीसरे दिन रात 11.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

और तीन फेरा में चलेगी गोरखपुर-एलटीटी एसी स्पेशल

मुंबई जाने वाले प्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रही 01355/01356 नंबर की एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एसी एक्सप्रेस को और तीन फेरों में संचालित करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 01355 नंबर की ट्रेन 29 जून, छह और 13 जुलाई तथा 01356 नंबर की ट्रेन एक, आठ और 15 जुलाई को पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी