लोगों ने की तरकुलहा मंदिर पर रिसीवर नियुक्ति की माग

डीएम से मिलकर मंदिर परिसर के दुकानदारों मेला प्रबंधन के नाम पर लगाया उत्पीडन का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 05:30 PM (IST)
लोगों ने की तरकुलहा मंदिर पर रिसीवर नियुक्ति की माग
लोगों ने की तरकुलहा मंदिर पर रिसीवर नियुक्ति की माग

गोरखपुर : चौरीचौरा के तरकुलहा देवी मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित कर उस पर रिसीवर नियुक्ति करने की माग तेज हो गई है। दुकानदारों ने डीएम से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप है कि कुछ लोग पर खुद को मेला मालिक का आदमी बताकर किराए के नाम पर मनमानी वसूली तो करते ही हैं साथ ही करोड़ों रुपये के चढ़ावे का भी बंदरबाट किया जा रहा है। दुकानदारों का कहना था कि वह तीन दिनों से दुकानें बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन से मुलाकात के दौरान दुकानदारों ने बताया कि प्राचीन तरकुलहा देवी मंदिर पर प्रतिदिन लाखों का चढ़ावा आता है। करीब दो सौ से अधिक दुकानदार मेला परिसर में अपनी दुकान लगाए हैं। दुकानदारों से प्रतिदिन मेला मालिक के नाम पर वसूली कराई जाती है। इस बार दुकानदारों से वसूली बढ़ा दी गई है। डीएम से मुलाकात के दौरान अवनीश मणि, राजेंद्र चौहान, रमेश कुमार सैनी, प्रदीप, रामहरी, शारदा देवी आदि ने कहा कि मंदिर पर सरकार रिसीवर नियुक्त करे। दुकानदारों से उचित किराया शासन की ओर से वसूला जाए, चढ़ावे का रुपया विकास कार्य में लगाया जाए। पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद भी मंदिर पर अवैध कब्जा है। खुले में बकरे की बलि दी जाती है इसके बाद भी यहां साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। दर्शन करने वालों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। इस दौरान राजू, राहुल, राम प्रकाश, मिथुन, बृज किशोर, राजेंद्र शर्मा, विनोद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी