अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को देवरिया में मिलेगी आक्सीजन

जिला अस्पताल के निकट वन स्टाप सेंटर परिसर में आक्सीजन सिलिडर का स्टोर बनाया है। जहां से जन सामान्य को आक्सीजन सिलिडर दिया जा रहा है। स्टोर में रिजर्व सिलिडर रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:27 PM (IST)
अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को देवरिया में मिलेगी आक्सीजन
अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को देवरिया में मिलेगी आक्सीजन

देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं आक्सीजन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए प्रदेश सरकार निर्देश पर देवरिया जिले में भी होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों तथा जरूरतमंद मरीजों को आक्सीजन सिलिंडर दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर आक्सीजन देने का काम भी शुरू कर दिया है।

जिला अस्पताल के निकट वन स्टाप सेंटर परिसर में आक्सीजन सिलिडर का स्टोर बनाया है। जहां से जन सामान्य को आक्सीजन सिलिडर दिया जा रहा है। स्टोर में रिजर्व सिलिडर रखा गया है।

होम आइसोलेशन में रहने वाले उन कोरोना मरीजों को आक्सीजन सिलिडर दिया जाएगा जिनका आक्सीजन लेवल कम होगा। कुछ ऐसे भी मरीजों को आक्सीजन सिलिडर दिया जाएगा । जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव भले ही न हो लेकिन लक्षण कोविड के हों। उनके स्वजन को आधार कार्ड तथा चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर आक्सीजन सिलिडर मुहैया कराया जाएगा।

वन स्टाप सेंटर पर आक्सीजन सिलिडर की निगरानी व वितरण के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। जो 24 घंटे वहां मौजूद रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को आक्सीजन की जरूरत होगी उसकी तहकीकात कर आक्सीजन सिलिडर मुहैया कराएंगे। आक्सीजन सिलिडर के लिए अपर जिला जज अजय जयसवाल को जिला प्रशासन से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है उनकी दिशा निर्देश पर भी आक्सीजन सिलिडर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि देवरिया जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। वन स्टाप सेंटर में जन सामान्य के लिए आक्सीजन सिलेंडर रखा गया है।उन लोगों को सिलेंडर दिया जाएगा जो लोग खाली आक्सीजन सिलिडर लेकर आएंगे। उसके बदले आक्सीजन सिलिडर मुफ्त में दिया जाएगा। इसके लिए अभी तक दो लोगों को आक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराया गया है।

chat bot
आपका साथी