मेडिकल कालेज का नाम, जिला अस्पताल से चल रहा काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारंभ कर दिया। नाम से पहचान भी मिल गई लेकिन अभी काम जिला अस्पताल से ही चल रहा है। शासन से कोई ऐसा आदेश भी नहीं आया है जिसमें सभी पत्रावलियां जिला अस्पताल की जगह चिकित्सा महाविद्यालय के नाम से चलें। अभी काम पुराने ही ढर्रे पर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:32 PM (IST)
मेडिकल कालेज का नाम, जिला अस्पताल से चल रहा काम
मेडिकल कालेज का नाम, जिला अस्पताल से चल रहा काम

सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय का शुभारंभ कर दिया। नाम से पहचान भी मिल गई, लेकिन अभी काम जिला अस्पताल से ही चल रहा है। शासन से कोई ऐसा आदेश भी नहीं आया है, जिसमें सभी पत्रावलियां जिला अस्पताल की जगह चिकित्सा महाविद्यालय के नाम से चलें। अभी काम पुराने ही ढर्रे पर है।

संचालन शुरू होने के दूसरे दिन संयुक्त जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ओपीडी से लेकर आपरेशन कक्ष तक की कमान संभाल रखा था। 857 मरीजों ने पंजीकरण कराया। 781 मरीजों के खून की जांच हुई। छह मरीजों का आपरेशन किया गया, मेडिकल कालेज के शुभारंभ की जानकारी होने पर मंगलवार को बुखार, दर्द से पीड़ित होकर एक मरीज यहां इलाज कराने आया। हालत गंभीर होने पर इसे जनरल वार्ड में भर्ती किया है। मेडिकल कालेज के लिए नए भवन का निर्माण कराया गया है। जिला अस्पताल को भी इसमें तीन वर्ष के लिए संबद्ध किया गया है। यहां तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ मेडिकल कालेज के अधीन कार्य करेंगे। नए पदों पर भर्ती भी चल रही है। संकाय में 51 के सापेक्ष 49 की तैनाती हो चुकी है। सीनियर के 24 व जूनियर रेजीडेंट के 50 पदों पर शिक्षक तैनाती पा चुके हैं। पर दो दिन बाद भी बैठना शुरू नहीं किया है। हां यह बारी-बारी से सप्ताह में एक दिन कार्य कर रहे हैं। नेपाल निवासी एक मरीज भर्ती

मेडिकल कालेज के संचालन शुरू होने की जानकारी पर मानखोर कपिलवस्तु नेपाल निवासी राधेश्याम पुत्र सीताराम कुर्मी बुखार, दर्द, शरीर मे दाना होने की शिकायत होने पर यहां आए। इनका इलाज डा. सीबी चौधरी ने भर्ती किया है। खून, पेशाब की जांच भी लिखी है। नमूना लैब में भेजा गया है। मेडिकल कालेज में तैनात दो चिकित्सक दे रहीं सेवाएं

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से जुड़ी चिकित्सक डा. प्रतिभा यादव व डा. ज्योत्सना द्विवेदी नियमित मरीज देख रही हैं। लेबर रूम से लेकर ओपीडी में यह निरंतर कार्य कर रही हैं। इसका लाभ महिला मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को मिल रहा है। यह रही मरीजों की स्थित

कुल पंजीकृत रोगियों की संख्या -857 रोगियों की हुई जांच - संख्या

डेंगू - 43

मलेरिया - 47

डाइफाइड - 47

फीवर के मरीज ओपीडी में आए- 64

इमरेंजेसी- 86

अल्ट्रासाउंड - 66

सीटी स्कैन- 22

डायलिसिस - 29

खून जांच-781

एसएनसीयू में भर्ती- 23

एनआइसी में भर्ती -03

आपरेशन - 06 संयुक्त जिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. नीना वर्मा ने इस संदर्भ में बताया कि शासन से अभी कोई ऐसा पत्र नहीं आया है, जिसे रजिस्टर और पत्रावलियों में जिला अस्पताल की जगह माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय लिखा जाय। आज भी मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल के पर्चा और मुहर पर चल रहा है। जैसे ही शासन से कोई गाइड लाइन जारी होता है, नाम परिवर्तित कर दिए जाएंगे। माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने ओपीडी शुरू कर दी है। व्यवस्था में बदलाव कुछ दिनों में दिखने लगेगा। इसे जल्द ही व्यवस्था को अपडेट कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी