पंचायत चुनाव : बस्‍ती में पहले ही दिन 13227 लोगों ने किया नामांकन

बस्‍ती जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन कुल प्रधान क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 13227 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। 6975 नामांकन प्रधान पद व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 4271 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:10 AM (IST)
पंचायत चुनाव : बस्‍ती में पहले ही दिन 13227 लोगों ने किया नामांकन
बस्ती सदर ब्लाक में नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : बस्‍ती जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन कुल प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 13227 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। सर्वाधिक 6975 नामांकन प्रधान पद के लिए हुआ, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 4271 लोगों ने और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए महज 1981 लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बार ग्राम पंचायत सदस्य पद पर नामांकन के लिए उत्साह नहीं दिखा। नामांकन के दौरान कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया। प्रधान पद के लिए सबसे अधिक नामांकन

बस्ती सदर विकास खंड में प्रधान पद के 694, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 500 तो ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 183 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विक्रमजोत ब्लाक में प्रधान पद पर 492 , क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 248 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 182 ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बहादुरपुर ब्लाक में प्रधान के 583, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 310 ओर ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 231 नामाकंन दाखिल किए गए। कुदरहा ब्लाक में प्रधान के लिए 430, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 267 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 161 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भानपुर कार्यालय के अनुसार अव्यवस्थाओं के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन रामनगर ब्लाक में कुल 906 तो सल्टौआ में 972 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रामनगर में प्रधान पद के लिए  484, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 282 व ग्राम पंचायत सदस्य के 140 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सल्टौवा में ग्राम प्रधान के  508, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 320 एंव ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 144 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रुधौली कार्यालय के अनुसार रुधौली विकास खंड में प्रधान पद के 433 दावेदारों ने पर्चा भरा जबकि सदस्य पद के लिए 166 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 182 ने नामांकन किया। वहीं साऊंघाट ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान के 492 , क्षेत्र पंचायत सदस्य के 417 व ग्राम पंचायत सदस्य के 188 नामांकन दाखिल किया गया। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रधान पद के लिए 333, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 279 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 41 ने नामांकन दाखिल किया। देईसांड़ प्रतिनिधि के अनुसार बनकटी ब्लाक के लिए प्रधान पद के लिए 404, ग्राम पंचायत सदस्य 79  तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 173 लोगों ने नामांकन किया। वहीं कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 357, ग्राम सभा सदस्य के लिए 50 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 197 ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

दिन भर दौड़ते रहे अधिकारी

पंचायत चुनाव को लेकर दिन भर अधिकारी दौड़ते रहे। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बहादुरपुर सहित कई ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। मौजूद पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विक्रमजोत, परशुरामपुर सहित हर्रैया तहसील क्षेत्र के ब्लाकों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, सीओ हर्रैया शेष मणि उपाध्याय ने नामांकन व्यवस्था जांची। रुधौली में तहसीलदार प्रमोद, सीओ धनंजय कुशवाहा ने नामांकन स्थल का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी