एलआइसी में आइपीओ एवं एफडीआइ का विरोध शुरू, हड़ताल की चेतावनी

फेडरेशन आफ एलआइसी के जोनल अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने कहा कि एलआइसी प्रबंधन एवं सरकार के पास हमारा वेतन समझौता लंबित है। अगर इसे समय पर लागू नहीं किया गया तो हमलोग हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:25 PM (IST)
एलआइसी में आइपीओ एवं एफडीआइ का विरोध शुरू, हड़ताल की चेतावनी
ये है लाइफ इंश्‍योरेंस का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। फेडरेशन आफ एलआइसी के जोनल अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने कहा कि हमलोग एलआइसी में आइपीओ एवं एफडीआइ का विरोध सड़क से लेकर संसद तक करेंगे। एलआइसी प्रबंधन एवं सरकार के पास हमारा वेतन समझौता लंबित है। अगर इसे समय पर लागू नहीं किया गया तो हमलोग हड़ताल पर भी जा सकते हैं। राजेश उपाध्याय मंडलीय कार्यालय पर फेडरेशन आफ एलआइसी के गोरखपुर मंडल के क्लास वन एसोसिएशन की वार्षिक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान सर्वसम्मति से नई कारिणी का चुनाव किया गया। आरसी यादव अध्यक्ष, विनय कुमार गुप्ता महामंत्री, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र गुप्ता, सुभाष प्रजापति व प्रतिभा उपाध्याय उपाध्यक्ष, केएम सिंह, डीके श्रीवास्तव पीके चौधरी, दिनेश सिंह एवं बृजेश पांडेय संयुक्त मंत्री, जय सियाराम गुप्ता कोषाध्यक्ष, अनिता कुमारी को सहकोषाध्यक्ष एवं ओपी गुप्ता को आडिटर चुना गया। इस मौके पर जोनल महामंत्री प्रदीप भाटिया, संगठन मंत्री आरसी मिश्रा एवं विपणन प्रबंधक डा. जीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

निजीकरण के विरोध में उतरा बड़ौदा यूपी अधिकारी एसोसिएशन

बड़ौदा यूपी अधिकारी एसोसिएशन की बैठक बेतियाहाता स्थित एक मैरिज हाउस में हुई, जिसमें बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया। आल इंडिया ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि कारपोरेट घराने सरकारी बैंकों को अपने हाथों में लेना चाहते हैं, जबकि 80 फीसद एनपीए (नान परफार्मिंग एसेट) उन्हीं के जिम्मे है। उन्होंने कहा कि वेतन समझौते के तीन माह बाद भी सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों में लागू 11वें द्विपक्षीय समझौते को ग्रामीण बैंकों में लागू करने का आदेश नहीं दे रही है। इसके विरोध में देशभर के 22 हजार शाखाओं में कार्यरत ग्रामीण बैंककर्मी 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन व 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी ने कहा कि बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक ने पूर्वांचल व काशी के कर्मचारियों को मिलनेे वाली सुविधाओं में कटौती कर दी गई है। सुविधाओं की पुन: बहाली के लिए संगठन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संचालन जोगिंदर सिंह ने किया। इस मौके पर अमीर अहमद, चंदन दीक्षित, गिरीश चंद राय, सुख सागर, सतीश चंद श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, सूरज कुमार शर्मा, अजीत सिंह, बदरे आलम समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी