Indian Railways: अगले आदेश तक बढ़ाया गया 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Indian Railways कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही रेलवे ने ट्रेनों के संचालन अवधि बढ़ानी शुरू कर दी है। 30 जून तक चलने वाली 36 पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें अब अगले आदेश तक चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार कर दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:02 AM (IST)
Indian Railways: अगले आदेश तक बढ़ाया गया 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 30 जून तक चलने वाली 36 पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें अब अगले आदेश तक चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर ही चलाई जाएंगी। कोच भी आरक्षित ही लगेंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

गोरखपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें

02511 गोरखपुर- कोच्चुवेली।

02512 कोच्चुवेली- गोरखपुर।

05028 गोरखपुर- हटिया मौर्य।

05027 हटिया- गोरखपुर मौर्य।

05018 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस।

05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर।

05048 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल।

05047 कोलकाता- गोरखपुर पूर्वांचल।

05050 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल।

05049 कोलकाता- गोरखपुर पूर्वांचल।

05052 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल।

05051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल।

02597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस।

02598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- गोरखपुर।

02529 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।

02530 पाटलिपुत्र- लखनऊ एक्सप्रेस।

02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस।

02596 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर।

05029 गोरखपुर- पुणे स्पेशल एक्सप्रेस।

05030 पुणे- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस।

05022 गोरखपुर- शालीमार स्पेशल।

05021 शालीमार- गोरखपुर स्पेशल।

02587 गोरखपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस।

02588 जम्मूतवी- गोरखपुर एक्सप्रेस।

05097 भागलपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस।

05098 जम्मूतवी- भागलपुर एक्सप्रेस।

05045 गोरखपुर- ओखा एक्सप्रेस।

05046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस।

आरपीएफ ने एक दिन में पकड़े पांच टिकट दलाल

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चलाकर एक दिन में पांच टिकट दलालों को पकड़ा है। उनके पास से 83 अनधिकृत टिकट बरामद किए गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पकड़े गए लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई है।

रेलवे ने बढ़ाई लाइनों की निगरानी

मानसून की दस्तक के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों की निगरानी भी बढ़ा दी है। संबंधित रेलकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। किसी भी विषम परिस्थिति से तत्काल निपटने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों व पुलों के पास वाले रेलवे स्टेशनों पर बोल्डर, डस्ट और बालू आदि का भंडारण सुनिश्चित कर लिया गया है। ताकि, भारी वर्षा और जलजमाव की स्थिति में भी ट्रेनों का संचालन निर्बाध गति से होता रहे।

chat bot
आपका साथी