Gorakhpur Health News: गोरखपुर के अस्पतालों में आज खुली रहेगी ओपीडी, समय से पहुंचें और डाक्टर को दिखाएं

Gorakhpur Health News 26 November 2020 गोरखपुर के सभी सरकारी अस्‍पतालों में ओपीडी सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक खुली रहेगी। सभी विभागों में डाक्टर सुबह नौ बजे बैठेंगे। पर्चा काउंटर सुबह आठ बजे से ही खुल जाएंगे

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:10 AM (IST)
Gorakhpur Health News: गोरखपुर के अस्पतालों में आज खुली रहेगी ओपीडी, समय से पहुंचें और डाक्टर को दिखाएं
आज खुली रहेगी ओपीडी, समय से डाक्‍टर को दिखाएं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी गुरुवार को खुली रहेगी। समय से पहुंचकर संबंधित बीमारियों के डाक्टर से परामर्श लिया जा सकता है। ओपीडी सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक चलेगी। हालांकि डाक्टर सुबह एक घंटे वार्डों में राउंड पर रहेंगे। नौ बजे से ओपीडी में बैठेंगे। भीड़ से बचने के लिए इसके पूर्व पर्चा बनवा लेना जरूरी होगा, अन्यथा लंबी लाइन लगानी पड़ सकती है।

मेडिकल कालेज

नेत्र रोग विभाग- डा. रामकुमार जायसवाल

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. रीता सिंह, डा. नजमा मलिक

चर्म रोग विभाग- डा. ललित मोहन

मेडिसिन- डा. आरके शाही

न्यूरोलाजी- डा. अजय यादव

हड्डी रोग विभाग- डा. अशोक यादव

सर्जरी - डा. संदेश श्रीवास्तव

टीबी एवं सीना रोग विभाग- सीनियर रेजिडेंट द्वितीय

बाल रोग विभाग- डा. अमितेष सिंह, डा. अभिषेक सिंह

मानसिक रोग विभाग- डा. आमिल एच. खान

एम्स

सर्जरी - डा. गौरव कुमार गुप्ता, डा. रवि गुप्ता व डा. धर्मेंद्र पीपल

बाल रोग विभाग - डा. महिमा मित्तल, डा. मनीष कुमार, डा. निशा, डा. प्रीति

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग - डा. प्रीति बाला सिंह, डा. प्रीति प्रियदर्शनी, डा. विभारानी पीपल, डा. रतन प्रिया मल्ल

चर्म रोग विभाग- डा. सुनील कुमार गुप्ता, डा. मोनी सिंह, डा. ममता यादव

नाक,कान व गला रोग  विभाग- डा. रुचिका अग्रवाल, डा. अलका रावत, डा. गौरव वर्मा

नेत्र रोग  विभाग- डा. अलका त्रिपाठी, डा. ऋतिका अग्रवाल

हड्डी रोग विभाग- डा. अजय भारती, डा. सुधीर श्याम कुशवाहा, डा. नीतीश कुमार

मेडिसिन - डा. कनिष्क कुमार, डा. महिमा पांडेय, डा. राकेश रोशन, डा. पुष्पा यादव, डा. शिप्रा सिंह

मानसिक रोग विभाग- डा. मनोज पृथ्वीराज, डा. ऋचा त्रिपाठी, डा. सामंत सिंह, डा. जावेद अहमद

दंत रोग विभाग- ईशा श्रीवास्तव, डा. संजना

सीना रोग विभाग- डा. सुबोध कुमार

फेमिली मेडिसिन- डा. आनंद मोहन दीक्षित, डा. अनिल कोपरकर, डा. प्रदीप खरया, डा. रामशंकर

जिला अस्पताल

हड्डी रोग विभाग- डा. आरके सिंह

मेडिसिन- डा. राजेश कुमार, डा. बीके सुमन, डा. महेश चौधरी

सीना रोग विभाग- डा. प्रशांत सिंह, डा. बी. कुमार

चर्म रोग विभाग- डा. नवीन कुमार वर्मा

बाल रोग विभाग- डा. जेएसपी सिंह, डा. गौरव, डा. एसके श्रीवास्तव

नेत्र रोग विभाग- डा. बीएन तिवारी, डा. एके राय

सर्जरी- डा. आरडी रमन

हृदय रोग विभाग- डा. रोहित गुप्ता

जिला महिला अस्पताल

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. पूनम मिश्रा

शिशु गहन चिकित्सा केंद्र- डा. अविनाश राय, डा. वीके राय

chat bot
आपका साथी