Gorakhpur Health News: गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों की आज खुली रहेगी ओपीडी

सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी शनिवार को खुली रहेगी। हर जगह ओपीडी सुबह आठ बजे खुल जाएगी। एम्स में दोपहर 12 बजे तक व मेडिकल कालेज जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल की ओपीडी दोपहर बाद दो बजे तक चलेगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:45 AM (IST)
Gorakhpur Health News: गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों की आज खुली रहेगी ओपीडी
सरकारी अस्पतालों की आज खुली रहेगी ओपीडी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी शनिवार को खुली रहेगी। हर जगह ओपीडी सुबह आठ बजे खुल जाएगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दोपहर 12 बजे तक व बाबा राघव दास मेडिकल कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल की ओपीडी दोपहर बाद दो बजे तक चलेगी। हर जगह पर्चा काउंटर भी सुबह आठ बजे ही खोल दिया जाएगा। जानें किस अस्पताल की ओपीडी में किस डाक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।

एम्स

बाल रोग विभाग - डा. कृतिमोहन

मेडिसिन - डा. कनिष्क कुमार

नाक, कान व गला रोग  विभाग- डा. रुचिका अग्रवाल

सर्जरी - डा. धर्मेंद्र पीपल

चर्म रोग विभाग- डा. सुनील कुमार गुप्ता

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग - डा. प्रीति प्रियदर्शनी

हड्डी रोग विभाग- डा. अजय भारती

फेमिली मेडिसिन- डा. आनंद मोहन दीक्षित

शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग- डा. अमित रंजन

सीना रोग विभाग- डा. सुबोध कुमार

नेत्र रोग  विभाग- डा. ऋचा

रेडियोथेरेपी (कैंसर रोग विभाग)- डा. शशांक शेखर

दंत रोग विभाग- डा. ईशा श्रीवास्तव

मानसिक रोग विभाग- डा. मनोज पृथ्वीराज व डा. ऋचा

मेडिकल कालेज

न्यूरोलाजी- डा. अजय यादव

टीबी एवं सीना रोग विभाग- सीनियर रेजिडेंट प्रथम

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. अंकिता

मेडिसिन- डा. सुधीर यादव

सर्जरी - डा. अभिषेक जीना व डा. रेनू कुशवाहा

नेत्र रोग विभाग- डा. पंकज सोनी

मानसिक रोग विभाग- डा. प्रभात अग्रवाल

हड्डी रोग विभाग- डा. सुरेंद्र कुमार, डा. पवन प्रधान

चर्म रोग विभाग- डा. राजकुमार

बाल रोग विभाग- डा. विजय सिंह व डा. सुरेश नरायन सिंह

नाक, कान व गला रोग विभाग- डा. पीएन सिंह

जिला अस्पताल

सर्जरी- डा. आरडी रमन

बाल रोग विभाग- डा. गौरव, डा. जेएसपी सिंह, डा. एसके श्रीवास्तव

हड्डी रोग विभाग- डा. राकेश

चर्म रोग विभाग- डा. नवीन कुमार वर्मा

मेडिसिन- डा. बीके सुमन, डा. राजेश कुमार, डा. महेश चौधरी

नेत्र रोग विभाग- डा. एके राय व डा. बीएन तिवारी

सीना रोग विभाग- डा. बी. कुमार, डा. प्रशांत सिंह

हृदय रोग विभाग- डा. रोहित गुप्ता।

जिला महिला अस्पताल

शिशु गहन चिकित्सा केंद्र- डा. जय कुमार

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग- डा. साहिबा सिद्दीकी, डा. वंदना सिंह।

chat bot
आपका साथी