अफसरों की अरुचि से सात माह में बने सिर्फ 206 पीएम आवास

अब तक 2586 लाभार्थियों को दी गई प्रथम किस्त की धनराशि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:17 PM (IST)
अफसरों की अरुचि से सात माह में बने सिर्फ 206 पीएम आवास
अफसरों की अरुचि से सात माह में बने सिर्फ 206 पीएम आवास

जागरण संवाददाता, बस्ती : अफसरों की अरुचि के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना गति नहीं पकड़ पा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में 2664 प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) बनाए जाने हैं। लेकिन अब तक 2628 लाभार्थियों के ही आवास स्वीकृत हो पाए हैं। इसमें से भी अब तक 206 पूर्ण हो पाए हैं।

योजना के तहत बहादुरपुर विकास खंड में अब तक 107 के सापेक्ष 103, बनकटी में 272 के सापेक्ष 265, बस्ती सदर में 77 के सापेक्ष 73, दुबौलिया में 471 के सापेक्ष 471, गौर में 188 के सापेक्ष 183, हर्रैया में 116 के सापेक्ष 116, कप्तानगंज में 42 के सापेक्ष 42, कुदरहा में 428 के सापेक्ष 430, परशुरामपुर में 256 के सापेक्ष 255, रामनगर में 116 के सापेक्ष 114, रुधौली में 130 के सापेक्ष 128, सल्टौआ गोपालपुर में 146 के सापेक्ष 144, साऊंघाट में 159 के सापेक्ष 157 और विक्रमजोत विकास खंड में 156 के सापेक्ष 147 आवास स्वीकृत हो चुके हैं। अभी भी 36 आवास की स्वीकृति शेष है। योजना के 2586 लाभार्थियों को आवास की प्रथम किस्त, 1582 को दूसरी किस्त तथा 124 को तीसरी किस्त की धनराशि दी जा चुकी है। यह रही ब्लाकवार पूर्ण आवासों की संख्या

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक कुल 206 लाभार्थियों ने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया है। बहादुरपुर विकास खंड में छह, बनकटी में तीन, बस्ती सदर में 16, दुबौलिया में 29, गौर में 13, हर्रैया में 17, कप्तानगंज में चार, कुदरहा में 17,परशुरामपुर में 38, रामनगर में 10, रुधौली में महज दो, सल्टौआ गोपालपुर में 26, साऊंघाट में 16 तथा विक्रमजोत विकास खंड में नौ आवासों का निर्माण पूरा हो गया है।

.

आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सचिवों से कहा गया है कि जिनके आवास पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उन लाभार्थियों की तीसरी किस्त की डिमांड कर ली जाए।

कमलेश कुमार सोनी

परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण

chat bot
आपका साथी