Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में एक की मौत, 33 नए लोगों में मिला संक्रमण

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1472 निगेटिव व 33 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 15 लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20708 हो गई है। 20020 स्वस्थ हो चुके हैं। 352 सक्रिय मरीज हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 08:30 AM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में एक की मौत, 33 नए लोगों में मिला संक्रमण
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कोरोना संक्रमित एक व्‍यक्ति की रविवार को मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1472 निगेटिव व 33 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 15 लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20708 हो गई है। 20020 स्वस्थ हो चुके हैं। 352 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। 

बड़हलगंज के डेरवा निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। यह मौत पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में हुई मौतों की संख्या शून्य जारी की है। हालांकि एक पुरानी मौत पोर्टल पर अपलोड होने से मौतों की कुल संख्या 336 हो गई है। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि ठंड के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें। सर्दी-जुकाम या गले में खराश होने पर कोरोना जांच जरूर करा लें। यह स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क हो रही है। इससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी। बचाव के नियमों का पालन करते रहें।  

कोरोना खत्म होने के कगार पर

सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना खत्म होने के कगार पर है। आम जनता के सहयोग से ही इस पर हम विजय प्राप्त करने के करीब हैं। इस महामारी को हराने में बचाव ही कारगर हथियार है। इसे कतई न छोड़ें। पूर्व की भांति कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते रहें। सभी लोगों का सहयोग रहा तो दिसंबर के अंत तक हम कोरोना पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर लेंगे। 

किन थाना क्षेत्रों में मिले कितने मरीज

शहरी क्षेत्र

शाहपुर- 04

तिवारीपुर- 01

कैंट- 05

गोरखनाथ- 02

रामगढ़ ताल- 01

राजघाट- 02

ग्रामीण क्षेत्र 

बांसगांव- 02

बड़हलगंज- 01

चरगांवा- 08

पिपरौली- 01

पिपराइच- 01

सरदार नगर- 03

अन्य- 02

कुशीनगर में चार नए कोरोना पाजिटिव मिले

उधर, कुशीनगर के सरकारी अस्पतालों से भेजे गए नमूनों में रविवार को कुल 1123 की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें 1119 निगेटिव व चार नए कोरोना पाजिटिव हैं। संक्रमित में पडरौना, कसया, तमकुही व अन्य क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति शामिल है। सीएमओ डा. एनपी गुप्त ने बताया कि कुल 5606 संक्रमितों में से अब तक 5526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 20 हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पाजिटिव के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम सूची बना रही है, जिससे उनकी भी जांच की जा सके।

कुशीनगर से कोराेना मीटर

कुल केस/24 घंटे में -5606/04

सक्रिय केस/24 घंटे में-20/04

स्वस्थ हुए/24 घंटे में -5526/03

कुल मौतें/24 घंटे में-60/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में-265688/1197

chat bot
आपका साथी