एक जिला एक उत्पाद से बढ़ा रोजगार, आत्मनिर्भर हो रहे युवा

ओडीओपी योजना के तहत सरस्वती देवी महाविद्यालय में 75 जिलों के उत्पादों की लगी प्रदर्शनी युवाओं ने जाना नियम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:15 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:15 AM (IST)
एक जिला एक उत्पाद से बढ़ा रोजगार, आत्मनिर्भर हो रहे युवा
एक जिला एक उत्पाद से बढ़ा रोजगार, आत्मनिर्भर हो रहे युवा

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) और प्रधानमंत्री के लोकल फार वोकल के मेल से युवाओं को न सिर्फ अपने ही जिले में बेहतर रोजगार मिल रहा है, बल्कि सरकारी सहयोग से व्यापार कर देश का युवा आत्मनिर्भर भी हो रहा है। यह बातें शनिवार को सरस्वती देवी पीजी कालेज में ओडीओपी के तहत 75 जिलों के उत्पादों की लगी प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कही । सीडीओ ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो इसे एक धार देने की फिर यह युवा ही यहां एक से एक उद्योग धंधे संचालित कर इस पिछड़े क्षेत्र को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। इसके पूर्व सीडीओ ने विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम (यूपीडीएफ)के महासचिव सीए पंकज गांधी जायसवाल, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पुर्णेश नरायण सिंह, एसजीसी के प्रबंध निदेशक पवन दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. पूर्णेश नारायण सिंह तथा संचालन श्यामबिहारी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपीडीएफ के महासचिव पंकज गांधी ने कहा कि हाईस्कूल के बाद ऐसा प्रयोग हो कि छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए घर से रुपये न लेना पड़े। आज ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री धारण करने के बाद भी छात्र स्वजन पर आश्रित होते हैं। वहीं पश्चिमी व दक्षिणी भारत में हमें देखने को मिलता है कि कक्षा 10 के बाद कोई भी बच्चा अपने स्वजन से पैसे नहीं लेता है पढ़ाई का खर्चा खुद निकालता है। छात्राओं को भी चाहिए कि वे अपने अंदर के हुनर को पहचानें और उसे स्किल में डेवलप करें। एसजीसी के प्रबंध निदेशक पवन दुबे ने कहा कि छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए घर से ही शुरूआत करनी होगी। अमित अंजन जायसवाल, नीरज तिवारी, महाविद्यालय के प्रबंधक स्वेतलाना दुबे, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील पांडेय, रामहर्ष शर्मा, विशम्भर पांडेय, विश्वनाथ मद्देशिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी