कोरोना से एक की मौत, 28 हुए स्वस्थ, 32 मिले पाजिटिव

जिले में बुधवार को जारी हुई 1491 की कोरोना रिपोर्ट में 1459 निगेटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:03 AM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 28 हुए स्वस्थ, 32 मिले पाजिटिव
कोरोना से एक की मौत, 28 हुए स्वस्थ, 32 मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर अधिक है। बुधवार को 28 ने कोरोना को हराया। 1491 की जारी हुई रिपोर्ट में 1459 निगेटिव जबकि 32 पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4286 हो गई है। कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 84 हो गई है।

जनपद में कोरोना संक्रमित अब तक 3903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रभारी सीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या 299 है। कुरह पट्टी में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जयपुरवा, पिकौरा, जिला कारागार में एक, पड़री जंगल गौर, मरहा कटया में दो, गिदही खुर्द, चकमा, रौता, भरवलिया, दुबौली, कंपनी बाग स्थित एक टेंट हाउस के यहां दो, भानदा लालगंज, थाना खास हर्रैया में दो, मुरादीपुर हर्रैया, महुरी में दो, पिकौरा दत्तूराय, बेहिल पगार, चैनपुरा, रमेश्वरपुरी, जय-विजय पड़री, परसौड़ा, वार्ड नंबर आठ हर्रैया, नागपुर व ढेगी वाल्टरगंज में एक-एक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना जांच के लिए एक लाख 56 हजार 563 सैंपल लिए जा चुके हैं। एक लाख 55 हजार 513 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें एक लाख 51 हजार 227 निगेटिव मिले हैं। 1050 की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है। ये सभी आंकड़े मंगलवार रात 12 बजे तक पोर्टल पर अपलोड किए गए के अनुसार हैं। कलवारी संवाददाता के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक कलवारी में कार्यरत एक बैंककर्मी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। बहादुरपुर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने नौ बैंककर्मियों सहित 105 ग्राहकों की जांच की। शाखा प्रबंधक कौशल बाजपेई ने बताया कि बैंककर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद बैंक के सभी कर्मियों की जांच कराई गई। ग्राहकों को अंदर आने से मना कर दिया गया था। गुरुवार को सैनिटाइज कराए जाने के बाद शुक्रवार को बैंकिग कार्य शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी