निर्माणाधीन अस्पताल के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये अवमुक्त

धन के अभाव में तीन वर्षों से ठप है बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:38 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:38 AM (IST)
निर्माणाधीन अस्पताल के लिए एक करोड़ 40 लाख 
रुपये अवमुक्त
निर्माणाधीन अस्पताल के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये अवमुक्त

संतकबीर नगर : बेलहर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन निर्माण कार्य के लिए शासन ने मंगलवार को एक करोड़ 40 लाख रुपए अवमुक्त किए हैं। प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव प्राणेश चंद्र शुक्ला ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। पांच करोड़ 27 लाख रुपये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित था। पिछले तीन वर्षों से धन जारी नहीं होने के कारण कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था। मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने तीन माह पूर्व शासन को पत्र लिखकर सीएचसी निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए धन जारी करने की मांग की थी। शासन ने भवन निर्माण के लिए संपूर्ण बकाया धनराशि जारी कर दिया है। अब इससे बेलहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। अभी तक पंचायत भवन में चल रहा था सीएचसी

वर्ष 2013 में बेलहर विकास खंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए मंजूरी प्राप्त हुई थी। धन अवमुक्त होने के साथ ही भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन पिछले आठ वर्षों में सीएचसी भवन बनकर तैयार नहीं हो पाने की दशा में पिछले एक दशक से यहां पर पंचायत भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। जिससे स्थानीय मरीजों को सीएचसी स्तर की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। समय-समय पर लोग सीएचसी भवन के निर्माण के लिए मांग भी कर रहे थे। उसके बावजूद भवन निर्माण का कार्य अधूरा था। पंचायत भवन में अस्पताल चलने के कारण यहां पर चिकित्सकों सहित जांच सुविधा व अन्य सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को मेंहदावल व जिला अस्पताल उपचार के लिए जाना पड़ता था। बेलहर सीएचसी भवन के निर्माण के लिए बकाया धन अवमुक्त करने के लिए पहल किया गया था। शासन ने भवन निर्माण के लिए धन जारी कर दिया है। शीघ्र ही अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। जल्द ही लोगों को सीएचसी स्तर की सुविधाएं मिलने लगेंगी।

राकेश सिंह बघेल, विधायक

chat bot
आपका साथी