Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत, मिले 48 नए मरीज

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई। इस बीच जांच में 1067 निगेटिव व 48 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19878 हो गई है। 320 की मौत हो चुकी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:10 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत, मिले 48 नए मरीज
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मंगलवार को एक संक्रमित की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1067 निगेटिव व 48 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 25 शहर के हैं। इसमें सर्वाधिक 11 मरीज कैंट थाना क्षेत्र के हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19878 हो गई है। 320 की मौत हो चुकी है। 19179 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 379 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। 

शहर की रहने वाली 77 वर्षीय महिला बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। पांच दिन से लगातार रोज एक-एक मरीज की मौत हो रही है। इसके साथ ही दो दिन बाद अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ जाने से स्वास्थ्य की चिंताएं बढ़ गई हैं। विभाग यह मानकर चल रहा था कि छठ बीते पांच दिन हो गए हैं। अब कोरोना संक्रमण के फैलने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सोमवार को मात्र 27 मरीज आए थे, मंगलवार को इनकी संख्या 48 हो गई। हालांकि विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। सभी बंद हो चुके कोरोना अस्पताल नए सिरे से दुरुस्त किए गए हैं। 

बचाव ही एकमात्र विकल्प

सीएमओ ने कहा कि अब दूसरी लहर के आने का भय कम हो गया है। छठ बीते पांच दिन हो गए हैं। दो-तीन दिन और निगरानी करनी है। हालांकि हमारी तैयारी पूरी है। चार कोविड अस्पताल चालू हालत में हैं। दो बंद हैं, उसमें से एक को एहतियात के तौर पर दुरुस्त करा दिया गया है। जरूरत पडऩे पर सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो-चार मरीज घटते-बढ़ते रहते हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का भय नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन लगातार रोकथाम के उपाय कर रहा है। उम्मीद है कि शीघ्र ही यह जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी