गोरखपुर के लिए डेढ़ दर्जन स्पेशल ट्रेनें, फिर भी यात्रियों के लिए जगह नहीं Gorakhpur News

दरअसल स्पेशल ट्रेनें तो टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही फुल हो जा रही हैं। स्लीपर और जनरल (टू एस) श्रेणी की स्थिति ज्यादा खराब है। अधिकतर ट्रेनों की जनरल श्रेणी में नो रूम की स्थिति बनी हुई है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:16 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:59 PM (IST)
गोरखपुर के लिए डेढ़ दर्जन स्पेशल ट्रेनें, फिर भी यात्रियों के लिए जगह नहीं Gorakhpur News
यात्रियों के लिए चलने वाली ट्रेन की फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। महाराष्ट्र में पिछले साल जैसे हालात न बन जाएं, इसके लिए रेलवे बोर्ड मुंबई और पुणे से रोजाना औसत 11 नियमित के अलावा 20 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा है। प्रतिदिन नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो रही है। इसके बाद भी रुटीन ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही।

स्‍लीपर और जनरल की स्थिति ज्‍यादा खराब

 दरअसल, स्पेशल ट्रेनें तो टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही फुल हो जा रही हैं। स्लीपर और जनरल (टू एस)  श्रेणी की स्थिति ज्यादा खराब है। अधिकतर ट्रेनों की जनरल श्रेणी में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच फंसे पूर्वांचल के लोगों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। लोग घर आने के लिए परेशान हैं। वहीं, गोरखपुर से मुंबई और पुणे जाने वाली ट्रेनें खाली ही चल रही हैं।

राज्‍य सरकारों की मांग चलाई जाएंगी स्‍पेशल ट्रेने

यहां जान लें कि रुटीन के अलावा अन्य स्पेशल ट्रेनें ग्रीष्मकालीन के नाम से ही चल रही हैं। रेलवे बोर्ड ने अभी श्रमिक या प्रवासी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया है। बोर्ड का कहना है कि राज्य सरकारों की मांग पर ही श्रमिक या स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल, महाराष्ट्र और गुजरात में यात्रियों की संख्या को देखते हुए  लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

18 अप्रैल को मुंबई से आने वाली कुछ ट्रेनों की स्थिति

02538 एलटीटी- गोरखपुर - टूएस में 50, स्लीपर में 110 व एसी थर्ड में 28 वेटिंग।

02103 एलटीटी- गोरखपुर - टूएस में 53, स्लीपर में 102 व एसी थर्ड में 22 वेटिंग।

05017 एलटीटी- गोरखपुर - टूएस में 140, स्लीपर में 101 व एसी थर्ड में 26 वेटिंग।

05192 पनवले-  गोरखपुर - टूएस में 81, स्लीपर में 123 व एसी थर्ड में 46 वेटिंग।

 01093 सीएसएमटी-गोरखपुर- टूएस में 72, स्लीपर में 121 व एसी थर्ड में 50 वेटिंग।

जरूरत पर बढ़ेंगी ट्रेनों की संख्‍या

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी   पंकज कुमार सिंह का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार मुंबई से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जरूरत पडऩे पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनके फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाडिय़ां) को छोड़कर सभी एक्सप्रेस स्पेशल में सिर्फ आरक्षित कोच ही लग रहे हैं। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिल रही है। स्टेशनों पर और ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है।

मुंबई और पुणे से एक-एक और नई स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को भी मुंबई और  पुणे से एक-एक और नई ट्रेनों की घोषणा कर दी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार 09067 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर 18 एवं 25 अप्रैल को रात 07.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 06.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01453 पुणे-गोरखपुर  स्शेशल 16, 23 एवं 30 अप्रैल को रात 08.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 09.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी