प्रशासकों ने 14.46 करोड़ रुपये निकाले,जांच शुरू

प्रशासक बने एडीओ पंचायत ने पंचम राज्य वित्त व 15वें वित्त आयोग से निकाले हैं राशि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:30 PM (IST)
प्रशासकों ने 14.46 करोड़ रुपये निकाले,जांच शुरू
प्रशासकों ने 14.46 करोड़ रुपये निकाले,जांच शुरू

संतकबीर नगर : प्रशासक बने एडीओ पंचायतों के द्वारा पंचम, राज्य वित्त व 15वें वित्त आयोग से निकाले गए 14.46 करोड़ की जांच शुरू हो गई है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के सभी नौ ब्लाकों की जांच के लिए अधिकारी नामित कर दिया है। शुरूआती दौर में ही यह पता चल गया है कि सामग्री का पैसा ऐसे फर्म को भुगतान किया गया है, जो धरातल पर हैं ही नहीं। बहरहाल सरकारी धनराशि के गोलमाल की सूचना के बाद जिम्मेदारों में हड़कंप का माहौल है।

26 दिसंबर 2020 से 20 जून 2021 तक बतौर प्रशासक के रूप में जनपद के नौ ब्लाकों के एडीओ पंचायत ने 14 करोड़ 46 लाख 62 हजार 325 रुपये खाते से निकाल लिया। जनपद में सबसे अधिक हैंसर बाजार में और सबसे कम सांथा ब्लाक में पैसा निकाला गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एडीओ पंचायत को प्रशासक बनाए जाने के बाद पंचम, राज्य वित्त व 15 वें वित्त आयोग से सरकारी धनराशि का व्यापक पैमाने पर गोलमाल किया गया। प्रशासक बने एडीओ पंचायत ने सामग्री का पैसा ऐसे फर्म के बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया है, जो धरातल पर नहीं हैं। इन्हें पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का निर्माण करना था। इसके अलावा खराब हैंडपंपों को ठीक करने, चुनाव के समय बूथ बनाने तथा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर पर ही सरकारी धन खर्च करना था। हैरत की बात यह है कि प्रशासक बने एडीओ पंचायत ने सोलर लाइट, इंटरलाकिग सड़क आदि कार्य कागज में दर्शाकर सरकारी पैसा हड़प लिया। इसकी भनक लगने पर डीएम ने जांच के लिए ब्लाकवार टीम गठित कर दी। बघौली के लिए एडीपीआरओ अरुण कुमार, बेलहरकलां के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी एसके तिवारी, हैंसर बाजार के लिए डिप्टी सीवीओ डा. ओपी मिश्र, खलीलाबाद के लिए प्रभारी बीएसए, मेंहदावल के लिए डीआइओएस गिरीश कुमार सिंह, नाथनगर के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय, पौली के लिए जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, सांथा के लिए जिला उद्यान अधिकारी एसके दूबे तथा सेमरियावां ब्लाक के लिए नलकूप खंड के एक्सईएन लालचंद्र को जांच अधिकारी नामित किया गया है। प्रत्येक जांच अधिकारी के साथ संबंधित ब्लाक के बीडीओ व आरइडी के जेई को लगाया गया है। किस ब्लाक के प्रशासक ने कितने निकाले पैसे ?

ब्लाक : कुल ग्रापं : पैसा निकाला

बघौली : 81 : एक करोड़ 34 लाख 69 हजार 759 रुपये बेलहरकलां : 66 : दो करोड़ 46 लाख 25 हजार 204 रुपये हैंसर बाजार : 86 : तीन करोड़ 87 लाख 16 हजार 788 रुपये खलीलाबाद : 97 : एक करोड़ 63 लाख 69 हजार दो रुपये मेंहदावल : 71 : 95 लाख 52 हजार 424 रुपये नाथनगर : 103 : दो करोड़ पांच लाख 37 हजार 093 रुपये पौली : 56 : 31 लाख 48 हजार 643 रुपये सांथा : 81 : 27 लाख 22 हजार 226 रुपये सेमरियावां : 113 : एक करोड़ 55 लाख 21 हजार 186 रुपये योग : 754 : 14 करोड़ 46 लाख 62 हजार 325 रुपये वित्तीय अनियमितता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट में यदि वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होगी तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिव्या मित्तल,डीएम

chat bot
आपका साथी