Railway News: आनलाइन जनरल टिकट बुक करने पर एक साल और मिलेगा पांच फीसद का बोनस

Railway News मोबाइल यूटीएस एप पर आर वालेट पेमेंट एप से किराए का भुगतान करने पर से अभी और एक साल तक पांच फीसद का बोनस मिलता रहेगा। आनलाइन टिकट के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह अहम निर्णय लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 03:36 PM (IST)
Railway News: आनलाइन जनरल टिकट बुक करने पर एक साल और मिलेगा पांच फीसद का बोनस
रेलवे के मोबाइल यूटीएस एप पर टिकट बुक करने पर यात्रियों को पांच फीसद का बोनस म‍िलेगा।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मोबाइल यूटीएस एप पर आर वालेट (डिजिटल बटुआ) पेमेंट एप से किराए का भुगतान करने पर से अभी और एक साल तक पांच फीसद का बोनस मिलता रहेगा। आनलाइन टिकट के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह अहम निर्णय लिया है। इस आशय का दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है।

पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगी राहत

रेलवे बोर्ड के इस सेवा विस्तार से कोरोना काल में लोकल रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। यात्री 24 अगस्त 2022 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 24 अगस्त 2021 तक के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। दरअसल, पैसेंजर ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया लग रहा है। दो से तीन गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। ऐसे में यह रियायत लोगों को राहत प्रदान करेगी। अब तो मोबाइल यूटीएस एप से स्टेशनों पर भी जनरल टिकट बुक हो जा रहे हैं। इसके लिए काउंटरों व प्रमुख स्थलों पर क्यूआर कोड चस्पा किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मोबाइल यूटीएस एप पर जनरल के साथ प्लेटफार्म टिकटों की बुङ्क्षकग भी शुरू कर दी है।

मोबाइल यूटीएस एप के बारे में

टिकटों की बुक‍िंग के लिए मोबाइल में लोड करना होता है यूटीएस एप।

रेलवे स्टेशन से दो किमी परिधि के अंदर बुक होते हैं प्लेटफार्म टिकट।

स्टेशन से पांच किमी की परिधि के अंदर बुक होते हैं जनरल टिकट।

स्टेशन या रेल लाइन से 50 मीटर के दायरे में बुक नहीं होते हैं टिकट।

स्टेशन पर बुक‍िंग के लिए जगह- जगह चस्पा किए गए हैं बार कोड।

यात्री एप को कर सकते हैं रिचार्ज, 3 नंबर काउंटर पर है यह सुविधा।

प्र‍िंट की आवश्यकता नहीं पड़ती, वापस नहीं होता है टिकट व किराया।

यात्रा पूरी होते ही अपने आप समाप्त हो जाते हैं आनलाइन टिकट।

chat bot
आपका साथी