खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या Gorakhpur News

मुन्नीलाल रखवाली करने के लिए शुक्रवार की रात खेत गए थे। रात अधिक होने पर वह घर न आकर खेत में बनाई गई झोपड़ी में सो गए। सुबह जब वह घर नहीं आए तो स्वजन उनकी तलाश करते खेत की तरफ गए।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:10 PM (IST)
खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या Gorakhpur News
मृतक वृद्ध मुन्‍नी लाल की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। महराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के उदितपुर टोला भगवतनगर में खेत की रखवाली करने गए 65 वर्षीय मुन्नीलाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह जब मुन्नीलाल घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। उनका शव खेत के समीप बनी झोपड़ी में मिला। उनके सिर व सीने पर धारदार हथियार से वार किया गया था।

भूमि विवाद का मामला सामने आया

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने हत्याकांड के शीघ्र पर्दाफाश के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में भूमि विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है। मुन्नीलाल रखवाली करने के लिए शुक्रवार की रात खेत गए थे। रात अधिक होने पर वह घर न आकर खेत में बनाई गई झोपड़ी में सो गए। सुबह जब वह घर नहीं आए तो स्वजन उनकी तलाश करते खेत की तरफ गए। जहां झोपड़ी में उनका रक्तरंजित हालत में शव बरामद हुआ।

भाइयों से चल रहा था मनमुटाव

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर फरेंदा पुलिस ने जांच- पड़ताल आरंभ कर दिया। मुन्नीलाल अविवाहित थे। उन्होंने अपने हिस्से की एक एकड़ भूमि छोटे भाई हंसराज के तीनों लड़कों के नाम लिख दिया था। जिसके चलते मुन्नीलाल का अपने अन्य दाे भाइयों से मनमुटाव चल रहा था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

दो युवक घायल

कैंपियरगंज स्थित ब्लाक रोड के सामने गोरखपुर सौनौली मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सको ने उपचार कर गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय मिथुन निवासी ताल लिखिया पीपीगंज को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दूसरे घायल युवक 19 वर्षीय करन निवासी बरवाकला लोटन सिद्धार्थ नगर जनपद का सीएचसी पर उपचार चल रहा है। मिथुन व करन मोटरसाइकिल से पीपीगंज की तरफ से कैंपियरगंज आ रहे थे। ब्लाक रोड के सामने सामने से आ रही कार की चपेट में आने से घायल हो गये। कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया ।

chat bot
आपका साथी