अधिकारियों ने सुनी शिकायतें, 462 में से महज 49 निस्तारित

संपूर्ण समाधान दिवस में हर्रैया में डीएम व एसपी ने तो सदर में सीडीओ ने सुनी फरियाद।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:14 AM (IST)
अधिकारियों ने सुनी शिकायतें, 462 में से महज 49 निस्तारित
अधिकारियों ने सुनी शिकायतें, 462 में से महज 49 निस्तारित

जागरण टीम, बस्ती: मंगलवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 462 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें महज 49 का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

हर्रैया तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शिकायतें सुनी। यहां कुल 204 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 16 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले प्रत्येक प्रार्थनापत्र को राजस्व व पुलिस कर्मी स्थलीय निरीक्षण कर समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, एसडीएम अनुपम मिश्र, सीओ शेषमणि उपाध्याय, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप,नायब तहसीलदार खूशबू सिंह, हर्रैया की बीडीओ श्वेता वर्मा, प्रभारी एडीओ पंचायत बजरंगबाण चौधरी,प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, छावनी के एसओ सर्वेश राय सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं सदर तहसील में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 111 मामले में आए, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, तहसीलदार पवन जायसवाल आदि मौजूद रहे। 98 में 11 शिकायतों का हुआ निस्तारण

भानपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 98 लोगों ने फरियाद सुनाई, जिसमें से 11 को ही मौके पर न्याय मिल सका। भैंसहिया खुर्द बुजुर्ग के अशोक कुमार उपाध्याय व अनूप कुमार सिंह ने गड़ही की जमीन पर अवैध रूप से मकान निर्माण कराए जाने की शिकायत की। धवाय के राम उग्रह, राम लगन, लालमन, बुधिराम, फूलमती, शिव कुमारी आदि ने शिकायत किया कि उनके समेत गांव के चार दर्जन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जबकि वर्ष 2020 की सूची में उनका नाम था। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत, तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी, एसडीओ विद्युत मनोज कुमार, सीडीपीओ मीना त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं। रुधौली में एडीएम ने सुनी शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस पर रुधौली में एडीएम अभय कुमार मिश्र, एएसपी रवींद्र कुमार सिंह और एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने शिकायतों की सुनवाई की। इसमें कुल 49 मामले आए जिनमें से केवल छह का निस्तारण हो सका। इस मौके पर अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रविद्र कुमार सिंह, एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल तहसीलदार प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजू पांडेय, कानूनगो देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी