घर में अदा करें ईद की नमाज, लॉकडाउन के नियमों का हर-हाल में करें पालन

जनपद के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:53 AM (IST)
घर में अदा करें ईद की नमाज, लॉकडाउन के नियमों का हर-हाल में करें पालन
घर में अदा करें ईद की नमाज, लॉकडाउन के नियमों का हर-हाल में करें पालन

गोरखपुर, जेएनएन : कोरोना संक्रमण को देखते हुए देवरिया जनपद के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद पर्व शारीरिक दूरी बनाकर मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि ईदगाह या मस्जिद जाने की बजाए घरों में रहकर ईद मनाएं। शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करें। सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन पर अमल करें। ईद पर्व पर घर में नमाज अदा करें। ईद की खुशी मनाएं, लेकिन शारीरिक दूरी का ध्यान भी रखें। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। राशिद खां, सदर दरगाह कमेटी नमाज घर में ही अदाकर खुदा की इबादत करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। नमाज पढ़ने के बाद किसी के गले न मिलें। हाथ न मिलाएं। किसी के घर सेवई न खाएं। -जलालुद्दीन खां, सदर, अंजुमन इस्लामिया कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को सावधानी बरतनी है। हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। घर मे नमाज अदा करें। शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। -हाजी शमीम अहमद, संरक्षक समाचार पत्र वितरक संघ

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन हम सभी को करना है। मास्क लगाना जरूरी है। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर त्योहार मनाएं। -मौलाना निहाल अहमद, धर्मगुरु

जरूरतमंदों का ख्याल रखने का पैगाम देता ईद

भाटपाररानी  स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अहमद हुसैन का कहना है कि तीस दिनों तक भूखे, प्यासे रहकर सब्र करने वालों के लिए खुदा ने ईद को ईनाम के रूप में अता किया है। इसकी खुशियां हमें गरीबों व असहायों के साथ मिलकर साझा करनी चाहिए। भोपतपुरा निवासी मौलाना महमूद आलम कादरी का कहना है कि ईद जरुरतमंदों का ख्याल रखने का पैगाम देता है। ईद मनाने से पहले यह कोशिश करनी चाहिए कि हमारी मदद से मु़फलिसों, यतीमों की भी ईद हो जाए। हमें लॉकडाउन का पालन करते हुए पूरी सतर्कता के साथ ईद मनाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी