DDU Gorakhpur University: बीएससी मैथ और बीएससी बायो में ओबीसी कोटा की सीटें फुल, आज भी जारी रहेगा प्रवेश

DDU Gorakhpur University गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आयोजित बीए बीएससी बायो बीएससी मैथ और बीकाम में प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को 411 अभ्यर्थियों ने प्रवेश सुनिश्चित कराया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:19 PM (IST)
DDU Gorakhpur University: बीएससी मैथ और बीएससी बायो में ओबीसी कोटा की सीटें फुल, आज भी जारी रहेगा प्रवेश
गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। DDU Gorakhpur University: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आयोजित बीए, बीएससी बायो, बीएससी मैथ और बीकाम में प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को 411 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया। काउंसिलिंग के तीसरे दिन बीएससी बायो और बीएससी मैथ में ओबीसी कोटा की सभी सीटें भर गईं।

बीएससी बायो में बची हैं कुछ सीटें

बीएससी मैथ में जनरल कोटा की सीटें सोमवार को ही भर गई हैं। बीएससी बायो में कुछ सीटें शेष हैं। इन विषयों में एससी और एसटी संवर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश बुधवार से शुरू होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे लेकर कट आफ जारी कर दिया है। दीक्षा भवन में चल रही काउंसिलिंग में मंगलवार को बीकाम में 79, बीए में 223, बीएससी बायो में 36 और बीएससी मैथ में 73 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। काउंसिलिंग की शुरुआत घोषित समय के मुताबिक दीक्षा भवन में हुई। दस्तावेजों के सत्यापन की बाधा को पार करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के मुताबिक विषय का आवंटित करने के साथ ही चालान का फार्म दिया गया।

आज के लिए जारी कट आफ मेरिट

बीए : (सुबह 10-12ः30 बजे) सभी वर्ग 94-92 अंक, रैंक 818-1105 तक

बीए : (12ः30-03ः 00 बजे) सभी वर्ग 90 अंक, रैंक 1105-1267 तक

बीए : (10ः00-12ः30 बजे) सभी वर्ग 102-96 अंक तक (21 सितंबर के छुटे हुए)

बीकाम : (11ः00-11:30 बजे) प्रतीक्षा सूची(द्वितीय), अनारक्षित 120 अंक

बीकाम : (11:30-12:00 बजे) प्रथम सूची, अनुसूचित जाति 88 अंक तक

बीकाम : (11:30-12ः00 बजे) प्रथम सूची, अनुसूचित जनजाति 88 अंक तक

बीकाम : (11:30-12ः00 बजे) प्रथम सूची, अन्य पिछड़ा वर्ग 108 अंक तक

बीएससी मैथ : (11-2 बजे तक) अनुसूचित जाति वर्ग, मुख्य सूची 76 या इससे अधिक अंक

बीएससी मैथ : (11-2 बजे तक) अनुसूचित जनजाति, मुख्य सूची 70 या इससे अधिक अंक

बीएससी बायो : (11-2 बजे तक) अनुसूचित जाति वर्ग, मुख्य सूची 80 या इससे अधिक अंक

बीएससी बॉयो- 22 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनुसूचित जनजाति, मुख्य सूची 70 या इससे अधिक अंक

बीएससी होमसाइंस में प्रवेश की काउंसिलिंग 23 को

गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी बायो और बीएससी मैथ में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश सीटें भर जाने की वजह से नहीं हो सका है, वह बीएससी होमसाइंस में प्रवेश ले सकते हैं। इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 23 सितंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ जारी कर दी है।

संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. शांतनु रस्तोगी ने बताया कि बीएससी होम साइंस में प्रवेश के लिए बीएससी बायो की प्रवेश परीक्षा में 90 और बीएससी मैथ में 80 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 23 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर बाद दो बजे तक दीक्षा भवन में होगी।

आज घोषित होंगे बीए, बीएससी, बीकाम तृतीय वर्ष के परिणाम

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीए, बीएससी, बीकाम समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय बीएड प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग काे देखते हुए लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया है।

महाविद्यालयों की ओर से बीएड काउंसिलिंग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की जा रही थी। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने तत्काल इसका संज्ञान लेकर परिणाम घोषित करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिया। इसी कड़ी में बुधवार को तृतीय वर्ष का परिणाम जारी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी