325 ग्राम पंचायतों में प्रधानों व सदस्यों को दिलाई गई शपथ

शुक्रवार को गौर ब्लाक के 62 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। खंड विकास अधिकारी प्रभा शंकर चौबे ने बताया कि गौर ब्लाक के 108 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष में 46 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को पूर्व में शपथ दिलाया गया था। शेष 62 ग्राम पंचायतें असंगठित होने के कारण शपथ ग्रहण से वंचित रह गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:50 PM (IST)
325 ग्राम पंचायतों में प्रधानों व सदस्यों को दिलाई गई शपथ
325 ग्राम पंचायतों में प्रधानों व सदस्यों को दिलाई गई शपथ

बस्ती: शुक्रवार को जिले के 325 ग्राम पंचायतों में प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शनिवार को शेष 245 ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। जिले के कुल 1185 ग्राम पंचायतों में से 570 में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण उप चुनाव कराए गए थे। इसके बाद शपथ न ले पाने वाले प्रधानों व सदस्यों को 18 और 19 जून को शपथ दिलाने की तिथि घोषित की गई थी।

साऊंघाट में 37 तो रुधौली में 33 प्रधानों ने ली शपथ

साऊंघाट में 37 ग्राम प्रधान व सदस्यों को खंड विकास अधिकारी रामदुलार ने पद एवं गोपनीयता की आनलाइन शपथ दिलायी। ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में ग्राम प्रधान मीरा यादव व रसूलपुर में कमलावती, पिपराचंद्रपति, खजौला,पटखौली मरवटिया खास, व्योंतहरा, खम्हरिया, लोहरौली, सबदेईया कला, मचखिरिया, अमौली, नरियांव, हटवाशुक्ल, कठिनौली, गंधरिया फैज, धौरहरा, मकदा, पुर्सिया, लोहटी, कसैला, दरौली, छपिया रघुवंश, परसा, महुडर, सेमरा, सूरत, महसिन, सरैया, ओडवारा, दसौती, भीटारामसेन, बढयाराजा, कटया, कोडऱा, रसूलपुर, कड़रखास, बिल्लौर, परसाजाफर में प्रधान व सदस्यों ने शपथ ली। वहीं रुधौली विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारीजोत, धंसी, धंसा ,कटाईकला, कोहरा, बरवा, सेहुडाकला, वाघाडीहा , हरैया मिश्र, डड़वा भैया, भितेहरा, पचारीकला, छतरिया, चंद्रभानपुर, डड़वा तिवारी ,नकहा, केरौरा, रायठ, पिपराकला, कथकपुरवा, कोठवा,कुडई, जिगिनी, भिटियाकला, देऊरा,करमाकला, हसिनी ,मूडाडीहा भोपालपुर, सुरवार कला मझौवा कला प्रथम ,गनवरिया कला ,बजहा, नेवादा में प्रधानों व सदस्यों ने शपथ ली। सभी को एडीओ पंचायत दयाराम ने शपथ दिलाई। बनकटी के 30 ग्राम पंचायतों में हुआ शपथ ग्रहण

शपथ ग्रहण से वंचित बनकटी के खरवनिया, कोहड़वा, गुलरिहा सिरमा, पिपरा, मेहड़ा, गुलौरा, थाल्हापार,बखरिया,बाघापार सहित 50 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों में से 30 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों ने गुरुवार को शपथ लिया। शेष 20 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों को शुक्रवार को शपथ दिलाया जाएगा। बनकटी के खरवनिया में ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वेश यादव ने शपथ दिलाई। 62 ग्राम पंचायतों में प्रधान व सदस्यों ने ली शपथ

शुक्रवार को गौर ब्लाक के 62 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। खंड विकास अधिकारी प्रभा शंकर चौबे ने बताया कि गौर ब्लाक के 108 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष में 46 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को पूर्व में शपथ दिलाया गया था। शेष 62 ग्राम पंचायतें असंगठित होने के कारण शपथ ग्रहण से वंचित रह गई थी। जिन ग्राम पंचायत में कोरम के अभाव में शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था उन सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव द्वारा शुक्रवार को प्रधान सहित ग्राम सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सल्टौआ में 35 प्रधानों ने किया शपथग्रहण

विकास खंड क्षेत्र के 35 ग्राम प्रधानों को पंचायत भवनों से वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया गया। खंड विकास अधिकारी इंद्रपाल सिंह यादव ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उमराखास,बसौखा, मुनियांव, मुगरहा, छनवतिया, दसिया, बसडीला, सिसवाबरुवार, पचमोहनी, कोठिली, एकडेगवां, शाहपुर, परसाखाल, जोगियाजूड़ीकुइयां, शुभई, बसडीलिया, लक्ष्मनपुर, मझौआखुर्द, सूरतगढ़, पिटाउट, सेखुई, बंजरिया, संसारपुर, जगतापुर, पिपराजप्ती, तेनुआ, बेतौहा, मधवापुर प्रथम, मुड़बरा, बहादुरपुर, पकरी चौबे, खरहराजप्ती, रेहारजंगल, साड़ी हिच्छा, भिउरा के नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई गई। 27 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के 27 ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ शपथ ली। ग्राम पंचायत बसंतपुर,भकरही,डिगरापुर मुस्ताहकम, पायकपुर, नान्देकुंआ, रमवापुर राजा, तुर्कीपुर,महुलानी बुजुर्ग, बरदिया लोहार,बरदिया कुंवर,सुवरहा,श्रवनपुर पान्डे, मिश्रौलिया, तिघरा, हरिपालपुर, नटवाजोत, मसहा, सेमरा मुस्तहकम, देवारा गंगबरार, ऊंजी मुस्तहकम, गोविन्दपारा, लारा, मरवटिया, सुबरहा, सिकटीहवा, छपिया, सिरसिया के ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। सियरापार व बानगढ में दिलाई शपथ

सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सियरापार में स्थित पंचायत भवन पर 15 सदस्यों के साथ प्रधान अनिता चौधरी ने शपथ ग्रहण किया। राम चंद्र चौधरी, तिलक राम चौधरी राम मूरत चौधरी मौजूद रहे। सदर ब्लाक के ही ग्राम पंचायत बानगढ़ की प्रधान सुभावती को प्राथमिक विद्यालय पर सचिव प्रियंका चौधरी ने शपथ दिलाई। रामनेवास, हरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। 45 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों ने ली शपथ

विक्रमजोत विकास खंड की 79 ग्राम पंचायतों में शेष बचे 45 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को हुआ। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों ने शपथ दिलाई। शंकरपुर, कल्यानपुर , नटौवा व एकमा हिरनियां ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव आरती सिंह, पैकोलिया, रूपगढ़ , फरेंदा अवधेश जायसवाल व चंद्रपलिय व गौरिया नयन में वृजेश यादव , देवखाल , अमोढ़ा , देवखर व मलौली गोसांई में शैलेंद्र मणि त्रिपाठी , फूलडीह में अनूप मिश्र , पचवस में श्याम बिहारी वर्मा , खतमसराय , बड़ौरा , रानीगांव व हरेवा शुक्ल में प्रतीक शुक्ला , चरथी कथिक , अकवारा , केशवपुर व छतौना में सोमनाथ , धौराहरा चौहान , मल्हनी , लजघटा , करमियां व सौरी में राजमंगल दूबे , खेमराजपुर में बिनय कुमार सिंह , बीरपुर खरहरा , मल्लूपुर , जमौलिया में अर्चना, मेढ़ैया शुक्ल, पावड़ , नियामतपुर, तालागांव व औरंगाबाद में आनंद पाल ने प्रधानों व सदस्यों को शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी