Coronavirus Cases Update: गोरखपुर में 50 हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 42 हजार स्वस्थ भी हुए

गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 50 हजार पार गई। अब तक 50571 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें आठ गोरखपुर के हैं। साथ ही 889 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिसमें शहर के 529 लोग शामिल हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:10 PM (IST)
Coronavirus Cases Update: गोरखपुर में 50 हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 42 हजार स्वस्थ भी हुए
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्‍या पचास हजार पर हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जिले में संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार गई। अब तक 50571 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें आठ गोरखपुर के हैं। साथ ही 889 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसमें शहर के 529 लोग शामिल हैं। अब तक 42002 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 529 की मौत हो चुकी है। 8804 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

24 घंटे में मिले 889 नए संक्रमित, 8804 सक्रिय मरीज

बाबा राघव दास (बीआरडी) में 11 संक्रमितों की मौत हुई। ये मौतें पोर्टल पर अपडेट न होने से स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल में हुई केवल एक मौत की सूचना जारी की है। गोरखपुर के 70 व 60 वर्षीय व्यक्ति मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती नेवास, बड़हलगंज, चिलुआताल व खोराबार के एक-एक व्यक्ति ने भी अंतिम सांस ली। उनकी उम्र क्रमश: 38, 50, 35, 68 वर्ष थी। इसी वार्ड में पादरी बाजार निवासी 51 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। एक 40 वर्षीय महिला की मौत निजी अस्पताल में हुई है। इसके अलावा संत कबीर नगर के एक व कुशीनगर के दो मरीजों ने अंतिम सांस ली। साथ ही एक युवती की भी मौत मेडिकल कालेज में हुई है।

बड़हलगंज में 75, बीआरडी में लगाए जाएंगे 50 वेंटीलेटर

उधर, शासन की ओर से भेजे गए 100 वेंटीलेटर बेडों के बाद सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए 50 और वेंटीलेटर बेड गोरखपुर पहुंच गए हैं। 100 बेडों को खोराबार के स्टोर में रखा गया है तो 50 बेड बीआरडी मेडिकल कालेज में रखवाए गए हैं। जल्द ही इन्हें इंस्टाल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जिला प्रशासन ने सहारनपुर से 50 वेंटीलेटर बेड मंगाए हैं। तीन ट्रकों से ये बेड सोमवार को गोरखपुर पहुंच गए। इसे बीआरडी मेडिकल कालेज में लगाया जाएगा। रविवार को शासन की ओर से भेजे गए 100 बेड में से 75 बड़हलगंज के कोविड अस्पताल में लगाए जाएंगे। वहां राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें 75 वेंटीलेटर होंगे तथा 25 आक्सीजन बेड होंगे। इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) की ओर से आक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि दो दिन में 150 वेंटीलेटर बेड गोरखपुर आए हैं। बड़हलगंज के अस्पताल को भी जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वहां आक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी