अब छात्रों को मिले अंक तय करेंगे गुरुजी का प्रमोशन होगा या नहीं Gorakhpur News

शिक्षकों को प्रमोशन व इंक्रीमेंट के लिए अब अंक जुटाने होंगे। पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या (सीआर) कारपोरेट सेक्टर की तर्ज पर लिखी जाएगी। पहले शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे और इसके बाद दो स्तर पर उनके उच्चाधिकारी उस पर अंक देंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 11:51 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 11:51 AM (IST)
अब छात्रों को मिले अंक तय करेंगे गुरुजी का प्रमोशन होगा या नहीं Gorakhpur News
यूपी में प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन का नियम बदल गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, प्रभात कुमार पाठक। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को प्रमोशन व इंक्रीमेंट के लिए अब अंक जुटाने होंगे। पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या (सीआर) कारपोरेट सेक्टर की तर्ज पर लिखी जाएगी। पहले शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे और इसके बाद दो स्तर पर उनके उच्चाधिकारी उस पर अंक देंगे। इसके लिए शिक्षकों को दिए जाने वाले नंबर के मानक भी तय कर दिए गए हैं, जिसे नए शैक्षिक सत्र से लागू करने की तैयारी है।

पहली बार परिषदीय शिक्षकों की लिखी जाएगी वार्षिक गोपनीय आख्या

मानकों में स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प, दीक्षा पोर्टल का उपयोग, लर्निंग आउटकम की अंतिम परीक्षा में अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए विषय का ग्रेड, एसएमसी की बैठक, छात्रों द्वारा पुस्तकालय का प्रयोग जैसे मानकों पर शिक्षकों को कसा जाएगा।

कार्य के बदले मिले अंक से होगा प्रमोशन, मिलेगा इंक्रीमेंट

परीक्षा में सहायक शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए विषय में छात्र के ए प्लस ग्रेड आने पर 20, ए ग्रेड पर 16, बी ग्रेड पर 12, सी ग्रेड पर 8 तथा डी ग्रेड पर शिक्षक को सिर्फ चार अंक मिलेंगे। यदि पूरी कक्षा के 75 फीसद या उससे अधिक छात्र ए प्लस अथवा ए कैटेगरी में आते हैं तो शिक्षक को 20 अंक मिलेगा। अन्यथा शून्य मिलेगा।

यह होगी प्रक्रिया

प्रधानाध्यापक-अध्यापक मानव संपदा पोर्टल पर 15 अप्रैल तक स्व मूल्यांकन करेंगे। 15 मई तक खंड शिक्षाधिकारी इनका मूल्यांकन कर दाखिल करेंगे। अंत में बीएसए इन वार्षिक आख्या को 31 मई तक फाइनल सबमिट करेंगे।

किस पर कितने मिलेंगे अंक

एसएमसी की बैठक में नियमित प्रतिभाग करने पर 10 अंक

छात्रों द्वारा पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक

आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह माड्यूल को शिक्षण कार्य में नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक

सभी 14 अवस्थापना सुविधाएं होने पर शिक्षक को 10 अंक व न होने पर शून्य मिलेंगे

विद्यालय में 60 से 80 फीसद तक छात्र उपस्थिति पर पांच अंक

विद्यालय में छात्रों की 80 फीसद से अधिक उपस्थिति पर 10 अंक

डिजिटल शिक्षा सामग्री का नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक

छात्र रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को शत-प्रतिशत वितरित करने पर 10 अंक

आउट आफ स्कूल बच्चों का सर्वेक्षण व चिह्नित बच्चों का नामांकन कराने पर 10 अंक

शिक्षकों के 60 से 80 फीसद उपस्थिति पर 5 अंक, 80 फीसद से अधिक पर 10 अंक

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश जारी कर दिया है। नए सत्र से शिक्षकों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। - बीएन सिंह, बीएसए। 

chat bot
आपका साथी