सप्ताह में अब तीन दिन निरस्त रहेगी हमसफर एक्सप्रेस, जानें- क्‍या है कारण Gorakhpur News

सोमवार को 12595 तथा बुधवार और शुक्रवार को 12571 हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर भी विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेगी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:46 PM (IST)
सप्ताह में अब तीन दिन निरस्त रहेगी हमसफर एक्सप्रेस, जानें- क्‍या है कारण Gorakhpur News
सप्ताह में अब तीन दिन निरस्त रहेगी हमसफर एक्सप्रेस, जानें- क्‍या है कारण Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोहरे में निर्बाध ट्रेन संचलन को लेकर रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा कुछ प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की है। 16 दिसंबर से तीन फरवरी तक गोरखपुर से रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी। सोमवार को 12595 तथा बुधवार और शुक्रवार को 12571 हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर भी विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेगी।

इन तिथियों में निरस्त रहेगी हमसफर

12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व छह, 13, 20, एवं 27 जनवरी को नहीं चलेगी। 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 एवं 28 जनवरी को नहीं चलेगी। 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 दिसंबर व एक, तीन, आठ, दस, 15, 17, 22, 24, 29 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी। 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा दो, चार, नौ, 11, 16,18, 23, 25, 30 31 जनवरी एवं एक फरवरी को नहीं चलेगी। 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ 16, 23 एवं 30 जनवरी को नहीं चलेगी। 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 24 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

इन तिथियों में निरस्त होने वाली कुछ अन्य ट्रेनें

12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22 एवं 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ,  16, 23 एवं 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 व 28 जनवरी को निरस्त रहेगी। 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 18 व 25 दिसंबर और एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22, 29 जनवरी को नहीं चलेगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 24 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ, 16, 23, 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 27 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी। 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी को निरस्त रहेगी। 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22 एवं 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।   - 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16, 19, 23, 26, 30 दिसंबर व 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी को नहीं चलेगी। 11123 बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर व 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

नरकटियागंज रूट पर निरस्त रहेंगी चार पैसेंजर ट्रेनें

55082 गोरखपुर-नरकटियागंज, 55081 नरकटियागंज-गोरखपुर, 55079 बेतिया-गोरखपुर और 55042 गोरखपुर-बेतिया पैसेंजर ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेंगी।   

chat bot
आपका साथी