अब गोरखपुर विश्‍वविद्यालय का भी हाेगा अपना निजी चैनल जानें-क्‍या चल रही तैयारी Gorakhpur News

गोरखपुर के प्रमुख समाचारों की भी इसके जरिये जानकारी दी जाएगी। डीडीयू चैनल के जरिए एकेडमिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रमोट करना उद्देश्य है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:00 PM (IST)
अब गोरखपुर विश्‍वविद्यालय का भी हाेगा अपना निजी चैनल जानें-क्‍या चल रही तैयारी Gorakhpur News
अब गोरखपुर विश्‍वविद्यालय का भी हाेगा अपना निजी चैनल जानें-क्‍या चल रही तैयारी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अब अपना निजी चैनल शुरू करेगा। नाम होगा डीडीयू चैनल। इसके जरिए यहां के छात्र अब घर बैठे आसानी से यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्याख्यान देख सकेंगे। अवकाश में घर गए छात्र भी अपने मोबाइल व लैपटॉप पर इस चैनल को सब्सक्राइब कर परिसर में हो रहे आयोजन को लाइव देख सकेंगे। डीडीयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जो अपना निजी चैनल शुरू करेगा।

सुबह मिलेगी पूरे दिन की गतिविधियों की जानकारी

योजना के तहत चैनल में प्रतिदिन सुबह पूरे दिन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी, जिसे सुनकर छात्र व शिक्षक अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न विभागों में होने वाले व्याख्यान व अन्य गतिविधियों में शिरकत कर सकेंगे।

लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के व्याख्यानों का होगा सजीव प्रसारण

विश्वविद्यालय में समय-समय पर आने वाले राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों व विशिष्ट व्यक्तियों के व्याख्यानों का चैनल के जरिए सजीव प्रसारण किया जाएगा। इस चैनल के माध्यम से प्रतिवर्ष दीक्षा समारोह व सांस्कृतिक आयोजनों को भी शहर से बाहर रहने वाले छात्र व शिक्षक सजीव देख सकेंगे।

रिकार्डिंग स्टूडियो के लिए स्थान का चयन

दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि रिकार्डिंग स्टूडियो के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। स्टूडियो बनते ही चैनल लांच करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। यह प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसका अपना निजी चैनल होगा। प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में यदि कोई अ'छी एकेडमिक गतिविधि होगी तो उसका सजीव प्रसारण किया जाएगा। गोरखपुर के प्रमुख समाचारों की भी इसके जरिये जानकारी दी जाएगी। डीडीयू चैनल के जरिए एकेडमिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रमोट करना हमारा उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी