अब टीका लगवाने के लिए जा रहे सैकड़ों किलोमीटर दूर, जानिए क्‍या है मामला Gorakhpur News

कोरोना की दूसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आने लगे तब शाहमारूफ के मो. उबैद को टीका लगवाने का ख्याल आया। परिवार में किसी को कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगा था। दोस्तों से सलाह ली तो सभी ने टीका लगवाने को कहा।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:40 PM (IST)
अब टीका लगवाने के लिए जा रहे सैकड़ों किलोमीटर दूर, जानिए क्‍या है मामला Gorakhpur News
स्‍लाट फुल होने पर अगल-बगल के जिलों में जा रहे टीका लगवाने। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दुर्गेश त्रिपाठी, गोरखपुर : कोरोना की दूसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आने लगे तब शाहमारूफ के मो. उबैद को टीका लगवाने का ख्याल आया। परिवार में किसी को कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगा था। दोस्तों से सलाह ली तो सभी ने टीका लगवाने को कहा। मो. उबैद के परिवार में खुद उबैद, उनकी पत्नी और अम्मी-अब्बू 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं।

स्‍लाट बुक हो जाने के कारण नहीं लगवा पा रहे टीका

बूथों पर जाकर टीका लगवाने के लिए प्रयास किया, लेकिन स्लाट बुक हो जाने के कारण टीका नहीं लगवा पा रहे थे। संतकबीरनगर में उनकी ससुराल है। वहां साले से बात की तो पता चला कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को आसानी से टीका लग जा रहा है। सहरी के बाद कार में पत्नी, अम्मी और अब्बू को बैठाया और संतकबीरनगर चले गए। टीका लगवाकर सभी इफ्तार से पहले घर लौट आए। सिर्फ मो. उबैद ने ही नहीं तारामंडल क्षेत्र के राकेश तिवारी, नंदा नगर के रामअचल सिंह, खोराबार के जंगल अयोध्या प्रसाद निवासी रामसमुझ निषाद आदि ने भी गोरखपुर में टीका लगवाने वालों की भीड़ देखकर दूसरे जिलों में जाना आसान समझा।

18 मई तक हर जगह बुकिंग फुल

गोरखपुर में 18 वर्ष से 44 और 45 वर्ष व इससे ऊपर वालों के टीका का 18 मई तक स्लाट बुक है। इस बीच कोई नया पंजीकरण नहीं हो सकता है। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में 45 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए 19 मई, 20, 21 और 22 मई के टीकाकरण की तिथि घोषित है लेकिन पहले से ही बुकिंग हो गई है।

जिलों में खाली है स्लाट

गोरखपुर के बगल के महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और बस्ती जिलों में 45 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर रोजाना स्लाट खाली मिल रहा है।

कहां कितना लगा टीका

जिला          पुरुष        महिला       अन्य

गोरखपुर     173424   126260     50

देवरिया     90564       70831     18

कुशीनगर   94395      72581     22

महराजगंज 74132      59987    19

बस्ती        90034      65909    20

संतकबीरनगर 42387 36073   285

सिद्धार्थनगर   88426   78395   23

नोट- इनमें से कई को दूसरी डोज भी लग चुकी है

उपलब्‍धता के आधार पर लगाए जा रहे टीके

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि उपलब्धता के आधार पर टीके लगाए जा रहे हैं। शासन से लगातार टीके आ रहे हैं। सभी को टीका लगेगा, किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोविड प्रोटोकाल का सभी पूरी तरह पालन करें।

chat bot
आपका साथी