कार्डधारकों को तीन महीने निश्शुल्क खाद्यान्न

कुशीनगर में सितंबर से नियमित राशन के लिए पूर्व की भांति करना होगा भुगतान प्रत्येक कार्डधारकों को अगस्त तक महीने में दो बार मिलेगा राशन यह लाभ सरकार कोरोना के कारण रोजगार न पाने वाले लोगों को दे रही है योजना से सात लाख से अधिक कार्डधारक लाभान्वित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:00 AM (IST)
कार्डधारकों को तीन महीने निश्शुल्क खाद्यान्न
कार्डधारकों को तीन महीने निश्शुल्क खाद्यान्न

कुशीनगर: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है, उन्हें कोरोना संक्रमण काल की वजह से अब अगस्त तक महीने में दो बार निश्शुल्क राशन मिलेगा। इसका लाभ अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को मिलेगा। तीन महीने अर्थात जून, जुलाई व अगस्त तक नियमित (प्रतिमाह मिलने वाला पीडीएस का राशन) व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा।

कार्डधारकों को सितंबर से प्रति महीने मिलने वाले नियमित खाद्यान्न का उन्हें पूर्व की भांति दो रुपये किग्रा गेहूं व तीन रुपये किग्रा चावल का भुगतान करना होगा, तो प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत नवंबर तक कोटेदार निश्शुल्क वितरित करेंगे। खाद्य विभाग ने सभी कोटेदारों को इस बाबत पत्र भेज कर अवगत करा दिया है।

यह है कार्डधारकों की संख्या

जनपद में कुल कार्डधारकों की संख्या सात लाख 14 हजार पांच सौ 56 है, जिसमें अंत्योदय के एक लाख 17 हजार एक सौ 36 व पांच लाख 97 हजार चार सौ 20 शामिल हैं। जिले में कुल कोटे की दुकानें 1449 हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में यह मिलेगा राशन

प्रति यूनिट पांच किग्रा खाद्यान्न में तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल मिलना है अर्थात प्रति कार्ड पर जितने यूनिटें होंगी, उतना किग्रा निश्शुल्क राशन मिलेगा, जो नवंबर 2021 तक प्रभावी रहेगा। इसका वितरण प्रत्येक महीने की तीन से 15 तारीख के बीच होगा।

नियमित खाद्यान्न का वितरण

कार्डधारकों को नियमित मिलने वाले खाद्यान्न में अंत्योदय पर 35 किग्रा राशन में 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल मिलेगा। इसके अलावा पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन में तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल मिलेगा। इसका वितरण प्रत्येक महीने के 20 से 30 तारीख के बीच होगा।

जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल ने कहा कि सभी कोटेदारों को निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें राशन भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी