पूर्व बसपा सांसद समेत 12 लाइसेंसी असलहाधारकों को नोटिस

नोटिस प्राप्त करने के तीन दिन के अंदर तीन में से एक शस्त्र जमा करने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 06:50 AM (IST)
पूर्व बसपा सांसद समेत 12 लाइसेंसी असलहाधारकों को नोटिस
पूर्व बसपा सांसद समेत 12 लाइसेंसी असलहाधारकों को नोटिस

संतकबीर नगर: पूर्व बसपा सांसद व मंत्री लालमणि प्रसाद समेत 12 लाइसेंसी असलहाधारकों को नोटिस जारी कर दी गई है। इन्हें नोटिस प्राप्त करने के तीन दिन के अंदर अपने तीन में से एक शस्त्र को जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वत: लाइसेंस निरस्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन के इस कदम से लाइसेंसी असलहाधारकों में खलबली मची हुई है।

जिले में लाइसेंसी असलहाधारियों की संख्या कुल 4604 है। इसमें 58 लाइसेंसी असलहाधारी ऐसे थे, जिनके पास तीन-तीन लाइसेंसी असलहे थे। गृह मंत्रालय-भारत सरकार की सख्ती पर शासन ने 10 जुलाई 2020 को पत्र जारी किया था। इसमें ऐसे लाइसेंसीधारक जिनके पास तीन-तीन लाइसेंसी असलहे हैं, उन्हें तीन में से किसी एक असलहे को 13 दिसंबर 2020 तक जमा करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर जिला प्रशासन ने कड़ाई से इसका अनुपालन कराया। एसपी व एएसपी के जरिए सभी थानाध्यक्षों का इसमें सहयोग लिया गया। इसका परिणाम रहा कि चार अगस्त 2021 तक तीन लाइसेंसी असलहाधारकों की संख्या 58 थी। जो अब घटकर 16 हो गई। चार अगस्त से अब तक नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के पूर्व चेयरमैन व बसपा के वरिष्ठ नेता जगत जायसवाल, मुखलिसपुर निवासी बसपा नेता सुरेंद्र कुमार यादव, अलीनगर निवासी विश्वंभरनाथ श्रीवास्तव व मुखलिसपुर निवासी रामपूजन यादव लाइसेंसधारियों ने तीन में से एक लाइसेंसी असलहे को जमा कर दिया है। इसलिए अब ऐसे लाइसेंसी धारकों की संख्या घटकर 12 हो गई है। अब जिला प्रशासन ने पूर्व एमएलसी मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि रहे भाजपा नेता अर्जुन राय, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व सांसद कृष्णचंद्र पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल, बसपा के पूर्व सांसद व मंत्री लालमणि प्रसाद, पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद्र यादव के भाई कृष्णचंद्र यादव, नगर पंचायत हरिहरपुर के पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, मड़या निवासी हरिओम उपाध्याय, धरमपुरा गांव के उदयराज तिवारी, अगया गांव के खतीब अहमद खां व चंदहर गांव के रामकृपाल सिंह आदि 12 लाइसेंसधारियों को नोटिस प्राप्त करने के तीन दिन के अंदर तीन में से एक लाइसेंसी असलहे को अविलंब जमा करने को कहा है। ऐसा न करने इनके एक असलहे के लाइसेंस को स्वत: निरस्त कर देने की चेतावनी दी है। नोटिस प्राप्त करने के तीन दिन के अंदर अपने तीन में से एक शस्त्र को जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन स्वत: एक लाइसेंस निरस्त कर सकता है। जनपद से जारी 12 लाइसेंसधारियों को नोटिस जारी की गई है।

मनोज कुमार सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट, संतकबीर नगर

chat bot
आपका साथी