Gorakhpur Coronavirus Vaccination: वैक्सीन है नहीं, टीकाकरण केंद्रों पर लग रही लंबी लाइन- वैक्सीन की कमी से अनेक बूथ बंद

गोरखपुर में इस समय 30 से 60 बूथों पर ही टीका लगाया जा रहा है। अनेक बूथ वैक्सीन की कमी के चलते बंद हैं। वहां एक सप्ताह से वैक्सीन पहुंची ही नहीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 15 मई तक के टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:10 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Vaccination: वैक्सीन है नहीं, टीकाकरण केंद्रों पर लग रही लंबी लाइन- वैक्सीन की कमी से अनेक बूथ बंद
कोरोना वैक्‍सीन की कमी के कारण गोरखपुर में कई टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है। इस वजह से टीकाकरण अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा है। सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को 16-16 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य विभाग ने तय किया है। लेकिन अभी तक कभी यह पूरा नहीं हो पाया। विभाग के पास युवाओं के लिए सिर्फ 21 हजार व 45 पार के लिए 20710 डोज वैक्सीन है। गुरुवार को यदि 45 पार 16 हजार लोगों को टीका लगा दिया जाए तो शुक्रवार का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा।

यह है वैक्‍सीन की स्थिति

संक्रमण फैलने के समय स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल में ही तय कर लिया था कि जल्दी से जल्दी अधिक लोगों को टीका लगा दिया जाए। इसके लिए तीन दिन- सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण दिवस तय किया गया था। लेकिन आज तक किसी टीकाकरण दिवस पर 16 हजार लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई गई और न ही 160 बूथों पर आयोजन किया गया। लोग उत्साहित हैं और टीका लगवाना चाह रहे हैं। लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण गति नहीं पकड़ पा रहा है।

30 से 60 बूथों पर ही आयोजन हो पा रहा है। अनेक बूथ वैक्सीन की कमी के चलते बंद हैं। वहां एक सप्ताह से वैक्सीन पहुंची ही नहीं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि अभी हमारे पास 15 मई तक के टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। इस बीच में शासन से आ जाएगी। टीकाकरण नियमित हो रहा है। कोई अवरोध नहीं है।

अब तक हुआ टीकाकरण

कुल टीकाकरण 362752

स्वास्थ्य कर्मी फर्स्ट डोज- 26318

स्वास्थ्य कर्मी सेकेंड डोज- 16708

फ्रंटलाइन वर्कर फर्स्ट डोज- 23637

फ्रंटलाइन वकर्र सेकेंड डोज- 11943

45 प्लस- फर्स्ट डोज- 227970

45 प्लस सेकेंड डोज- 38538

18 प्लस- 17640

वैक्सीन अभी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। शासन से नियमित रूप से वैक्‍सीन आ रही है। इसलिए इसकी कमी नहीं पड़ेगी। 60 से अधिक बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है। - डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ

chat bot
आपका साथी