तीन क्विंटल गांजा के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार

डीएसएम में झाड़ू की सीक के नीचे छिपाकर रखा था छह बोरी गांजा बोलेरो और कार में रखा था कुल 3.17 क्विंटल गांजा हुआ बरामद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:28 PM (IST)
तीन क्विंटल गांजा के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार
तीन क्विंटल गांजा के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बस्ती: नगर पुलिस और एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने बिहार से आंबेडकर नगर ले जाए जा रहे गांजे की खेप के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद तीन क्विंटल 17 किलोग्राम गांजा तीन वाहनों में छिपाकर ले जाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है।

प्रभारी निरीक्षक नगर बाबूलाल और प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट गजेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात दो बजे फुटहिया चौराहे से 500 मीटर आगे टांडा रोड पर साथ चल रही डीसीएम, बोलेरो और कार को रोका। डीसीएम को चेक करने पर उसमें झाड़ू की सींक के नीचे छह बोरियों में भरकर छिपाया गया गांजा बरामद हुआ। बोलेरो व कार को चेक करने पर उसमें भी एक-एक बोरी गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह बिहार के पटना से गांजा लेकर आंबेडकर के टांडा जा रहे थे। गिरफ्तार गांजा तस्कर

- कुशीनगर के सुरेंद्र गुप्ता निवासी खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी, सुनील कुमार सिंह निवासी बरवा राजापाकड़ थाना तुर्कपट्टी, राजमोहन सिंह व रामेश्वर सिंह निवासी अहिरौलीदान थाना तरया सुजान

-देवरिया का विपिन वर्मा निवासी भिगारी बाजार थाना खामपार

-बिहार के गोपालगंज के सूरज कुमार निवासी बरवाबीट थाना कुचायकोट धीरज कुमार शर्मा निवासी पकड़ी थाना कुचायकोट, रवि भारती व मुसाफिर भारती निवासी जुड़ावलपुर थाना भोरे, रात में सूचना मिली कि कुछ तस्कर अलग-अलग गाड़ियों से गांजा ले जा रहे हैं। थाना नगर पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई में उसे बरामद कर लिया गया है। तीन वाहनों से आठ बोरी गांजा बरामद कर नौ तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दीपेंद्रनाथ चौधरी, एएसपी

chat bot
आपका साथी