नौ ब्लाक प्रमुखों व 753 बीडीसी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

डीएम द्वारा नामित अधिकारियों ने ब्लाक प्रमुखों को दिलाई शपथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:32 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:32 AM (IST)
नौ ब्लाक प्रमुखों व 753 बीडीसी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
नौ ब्लाक प्रमुखों व 753 बीडीसी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

संतकबीर नगर: कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जनपद के सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों में मंगलवार को डीएम द्वारा नामित अधिकारियों ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को शपथ दिलाया। इसके बाद ब्लाक प्रमुखों ने अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात बैठक हुई। क्षेत्र पंचायत के विकास के लिए प्रशासनिक, नियोजन एवं विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य, स्वास्थ्य एवं कल्याण व जल प्रबंधन समितियों का गठन किया गया। इसी के साथ ही क्षेत्र पंचायत का गठन हो गया।

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी मिश्र ने खलीलाबाद में विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे की मौजूदगी में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रमिला देवी को शपथ दिलाया। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने यहां के 90 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी ने सेमरियावां में विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशा को शपथ दिलाया। विधायक ने कहा कि नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख कर्मठ व ईमानदार हैं। वह विकास कार्यों से क्षेत्र पंचायत की तस्वीर बदल देंगी। लोगों को इसका फायदा होगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, बीडीओ रेनू चौधरी, एडीओ पंचायत शशिभूषण पाण्डेय, थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक, डा. अखिलेश यादव, गंगाप्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बघौली में विधायक राकेश सिंह बघेल की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख सरिता सैंथवार को शपथ दिलाया। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने अपने यहां के 84 बीडीसी को शपथ दिलाई। विधायक ने कहा कि अभी भी तमाम गांवों में छप्पर के घर में गुजर-बसर करने के लिए लोग विवश हैं। ऐसे पात्र को चिह्नित करके उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना जरूरी है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रमेश प्रजापति, नबी उल्लाह, दीना चौधरी,सतपाल यादव, पिटू राय, राजकपूर, अर्जुन चौधरी, क्षितिज चौधरी, नबीउल्लाह, तकरार खान, मो. अशरफ, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे। मेंहदावल तहसील के तीनों ब्लाक प्रमुख ने ली शपथ

मेंहदावल तहसील क्षेत्र के मेंहदावल, बेलहर व सांथा ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मेंहदावल में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख पुष्पा त्रिपाठी को शपथ दिलाई। इसके साथ ही यहां 4.50 करोड़ के विकास प्रस्ताव पर मुहर लगी। इस अवसर पर बीडीओ महावीर सिंह, दीप श्रीवास्तव, बसंत तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, अरुण सिंह, अजीत सिंह, शेष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। बेलहर में भूमि संरक्षण अधिकारी एसके तिवारी ने ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह को शपथ दिलाई। इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार, सभाजीत यादव, अभिनव रवि वत्स, देव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। सांथा में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार ने ब्लाक प्रमुख अरविद जायसवाल को शपथ दिलाई। इसके बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई। इस दौरान क्षेत्र पंचायत के लिए पांच करोड़ तथा ग्राम पंचायत के लिए 20 करोड़ के परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृत धन से नाली, खड़ंजा, इंटरलाकिग, शौचालय आदि के विकास कार्य किए जाएंगे। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों का नाम हटाकर अपात्रों को आवास देने की शिकायत लगातार मिल रही है। इसमें सुधार न होने पर जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल त्रिपाठी, वीरेंद्र कनौजिया, शिवाजी शुक्ल, विनोद पाण्डेय, अरविद यादव, विजय बहादुर पाण्डेय, अनूप राय आदि मौजूद रहे। जरूरतमंदों को योजनाओं से करें लाभान्वित: श्रीराम

धनघटा तहसील क्षेत्र के पौली, हैंसर बाजार व नाथनगर ब्लाक पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने पौली में ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव को शपथ दिलाया। एसडीएम योगेश्वर सिंह ने नाथनगर में ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव को शपथ दिलाया। प्रभारी बीडीओ विनोद कुमार यादव ने हैंसर बाजार में ब्लाक प्रमुख जयंतीरा देवी को शपथ दिलाया। पौली में सूबे के कृषि, विपणन एवं उद्यान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गांव, क्षेत्र, जिले का विकास किया जाएगा। जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर शासन की योजना के बारे में बताएं। उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य करें। इस मौके पर जुबेर अहमद, ओम प्रकाश यादव, कपिलदेव कन्नौजिया, गणेश पाण्डेय, सिटू पाठक, कल्पनाथ यादव, विजय सिंह, अकबर अली, जावेद अहमद, शंभू यादव, हनुमान यादव, कौशल यादव,जोखू यादव, अरविद यादव,रत्नेश यादव, मुन्नू पाल, पीएन सिंह, गजानन पाल, लाल साहब सिंह, बाबूलाल पाण्डेय, केसी यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी