संतकबीर नगर में दहेज के लिए नवविवाहिता को गला दबाकर मार डाला

संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो युवतियों की मौत का मामला सामने आया। पहला मामला नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने को तो दूसरा एक युवती का फंदे से लटकते मिले शव का रहा।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:30 AM (IST)
संतकबीर नगर में दहेज के लिए नवविवाहिता को गला दबाकर मार डाला
दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्‍या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो युवतियों की मौत का मामला सामने आया। पहला मामला नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने को तो दूसरा एक युवती का फंदे से लटकते मिले शव का रहा। नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

29 अप्रैल को हुई थी शादी

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी थाना क्षेत्र के गांव जिगिना बूधा निवासी बिरजू ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि बीते 29 अप्रैल को उन्होंने अपनी 25 वर्षीय बेटी छाया की शादी करही निवासी राजकुमार पुत्र राम किशन से की थी। शादी के बाद से ही पति द्वारा मोटरसाइकिल के लिए उनकी बेटी पर दबाव बनाया जाने लगा। लाकडाउन खत्म होने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल देने की बात दामाद से कही थी।

एक सप्ताह पहले दामाद ने दी थी धमकी

अभी लगभग एक सप्ताह पहले राजकुमार ने मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल नहीं मिली तो बेटी से हाथ धो बैठोगे। बीते नौ जून की रात लगभग 11 बजे उनकी बेटी के फंदा लगाकर जान देने की सूचना ससुरालियों ने दी। उन्होंने बेटी का गला दबाकर हत्या करने की आशंका व्यक्त की। प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि छाया के पिता की तहरीर पर राजकुमार, सास रीता देवी व ससुर किशन पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

फंदे से लटकता मिला युवती का शव

थाना क्षेत्र के गांव राजापुर सरैया निवासी 23 वर्षीय प्रतिभा शाह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। गांव में चर्चा है कि युवती ने खुदकुशी की है। हालांकि कुछ लोग इस मामले को लेकर अपनी अलग राय रख रहे हैं। दुधारा पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एक दिन ही दो मौतों का मामला सामने आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी