न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 12523/12524 नंबर की न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को 27 नवंबर से संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। ट्रेन के संचलन की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:45 AM (IST)
न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी रेलवे बोर्ड की हरी झंडी
न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को भी रेलवे बोर्ड की हरी झंडी। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 12523/12524 नंबर की न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को 27 नवंबर से संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा गोरखपुर होते हुए भागलपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए चार फेरा में 09185/09186 नंबर की स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

इन तिथियों में चलेंगी ट्रेनें

- 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 08.15 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से रात 10.10 बजे छूटकर दूसरे दिन दोपहर 12.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

- 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को अपराह्न 03.05 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे छूटकर शाम 06.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

- 09185 मुम्बई सेंट्रल- भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 नवंबर व 04, 11, 18 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.05 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन रात 08.25 बजे छूटकर तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

- 09186 भागलपुर-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 30 नवंबर, 07, 14 एवं 21 दिसंबर को सुबह 05.00 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से शाम 07.15 बजे छूटकर तीसरे दिन सुबह 07.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

24 को चलेगी गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

02589 नंबर की गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 24 नवंबर को पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के आधार पर चलेगी। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल अन्तर्गत पडूगूपाडू-नेल्लौर रेल खंड पर वर्षा का पानी आ जाने से 02512 नंबर की कोच्चूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 नवंबर को निरस्त कर दी गई थी। रेक की अनुपलब्धता के चलते गोरखपुर-सिकंदराबाद भी निरस्त हो गई थी।

अपहृता बरामद, आरोपित फरार

पीपीगंज नगर पंचायत से अपहृत एक युवती को मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। करीब 25 दिन पूर्व पीपीगंज नगर पंचायत के एक वार्ड से युवती अपहृत हो गई थी। उसकी मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष पीपीगंज शंभूनाथ सिंह ने बताया कि युवती बरामदगी हो गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।.

chat bot
आपका साथी