चुनावी रंग में भंग डाल सकती है नेपाली शराब

क्षेत्र में चौकसी के बाद भी जमा की जा रही अवैध शराब की खेप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:33 PM (IST)
चुनावी रंग में भंग डाल सकती है नेपाली शराब
चुनावी रंग में भंग डाल सकती है नेपाली शराब

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। आलाधिकारी पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में सक्रिय शराब के धंधेबाज चुनावों में खलल पैदा करने के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं। गिरोह से जुड़े लोग नेपाल से लाए गए अवैध शराब की खेप को जगह-जगह इकट्ठा कर चुनावी रंग में भंग डालने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। जनपद में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आते देख प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। असामाजिक तत्व व गुंडे चुनाव में किसी प्रकार की खलल पैदा न कर पाएं, इसके लिए थानावार अपराधियों को चिहित व पाबंद करने की कार्रवाई भी तेज हो गई है। वहीं, इन सबके बीच शराब के अवैध धंधेबाजों ने सक्रियता को बढ़ा दिया हैं। धंधेबाज चौकसी के बावजूद चोरी छुपे पगडंडी रास्तों व चोर नाकों से लाए गए अवैध नेपाली शराब की खेप को सीमा से सटे बरगदवा, परसामलिक, सोनौली, नौतनवा थाने के सीमावर्ती गांवों में बनाए गए सुरक्षित ठिकानों पर डंप कर रहे हैं। फिर मौका देख बाइक, आटो व पिकअप वाहनों में भरकर जनपद व सूबे के अन्य स्थानों पर भेजकर अवैध कमाई कर रहे हैं। हालांकि एसएसबी व पुलिस के जवानों की सक्रियता से हाल के दिनों में शराब की बड़ी खेप के साथ केवल कैरियर ही पकड़े जा सके हैं। जबकि बड़े धंधेबाज अब भी सुरक्षा एजेसियों की पकड़ से दूर रहकर चुनावी रंग में भंग डालने के कोशिशों में जुटे हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसी जा रही है।

chat bot
आपका साथी