India-Nepal Border: चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, पगडंडी के रास्ते भारत में कर रहा था प्रवेश

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर पर चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार किया है। वह पगडंडी के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:11 PM (IST)
India-Nepal Border: चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, पगडंडी के रास्ते भारत में कर रहा था प्रवेश
India-Nepal Border: चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, पगडंडी के रास्ते भारत में कर रहा था प्रवेश

महराजगंज, जेएनएन। एसएसबी 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट संजय प्रसाद व पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से गश्त के दौरान एक व्यक्ति को छह किलो 200 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया।  पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट बगीचे के पास संयुक्त टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान एक युवक पगडंडी के रास्ते नेपाल सीमा से भारत में दाखिल हुआ। जिसे जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसके झोले की तलाशी लेने पर छह किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सोम बहादुर (33) निवासी मंगलापुर जिला रुपंदेही नेपाल बताया। थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपित युवक चरस को लेकर दिल्ली जाने के फिराक में था। उसके  खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी