Gorakhpur Municipal Corporation: झूठ बोल रहे नगर निगम अफसर, अब भी 63 वाहनों का इंश्योरेंस नहीं Gorakhpur News

महापौर ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि महापौर नगर आयुक्त के वाहनों समेत 85 वाहनों का इंश्योरेंस नहीं है। महापौर ने सभी का तत्काल इंश्योरेंस कराने को कहा था। अफसरों ने महापौर को बताया कि सभी वाहनों का इंश्योरेंस हो चुका है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:15 PM (IST)
Gorakhpur Municipal Corporation: झूठ बोल रहे नगर निगम अफसर, अब भी 63 वाहनों का इंश्योरेंस नहीं Gorakhpur News
गोरखपुर नगर निगम भवन का फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। बिना वाहनों का इंश्योरेंस कराए नगर निगम के अफसरों ने महापौर सीताराम जायसवाल को सूचना दे दी कि इंश्योरेंस हो गया है। अब पता चला कि नगर निगम के 63 वाहन बिना इंश्योरेंस चल रहे हैं। नाराज महापौर ने उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

महापौर और नगर आयुक्त के वाहनों का इंश्योरेंस न होने का उठा था मामला

तकरीबन दो साल पहले नगर निगम के एक डंपर से कुचलकर 12 साल के बच्‍चे की मौत हो गई थी। एकला बांध पर हुए हादसे के बाद डंपर को थाने में खड़ा करा दिया गया था। न्यायालय से डंपर रिलीज करने का आदेश हुआ था, लेकिन वाहन का इंश्योरेंस न होने के कारण वाहन थाने में ही खड़ा है। इसकी जानकारी उपसभापति को हुई तो महापौर ने मामले की जांच कराई। पता चला कि महापौर, नगर आयुक्त के वाहनों समेत 85 वाहनों का इंश्योरेंस नहीं है। महापौर ने सभी का तत्काल इंश्योरेंस कराने को कहा था। अफसरों ने महापौर को बताया कि सभी वाहनों का इंश्योरेंस हो चुका है।

तीन कंपनियों से मांगे गए कोटेशन

गठन के तत्काल बाद उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा ने बैठक की। उन्होंने 63 वाहनों की फाइल तलब की है। अफसरों ने बताया कि तीन इंश्योरेंस कंपनियों से कोटेशन मांगे गए हैं। इंश्योरेंस की फाइल जल्द ही नगर आयुक्त के सामने रखने की सहमति बनी। महापौर सीताराम जायसवाल का कहना है कि वाहनों का इंश्योरेंस न होने का मामला पहले भी उठा था। अफसरों ने बताया है कि तीन कंपनियों से कोटेशन मांगे गए हैं, जिसका रेट सबसे कम होगा उसे इंश्योरेंस की जिम्मेदारी दी जाएगी। वाहनों का इंश्योरेंस न होना गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी।

पुर्दिलपुर में शौचालय का महापौर ने किया लोकार्पण

महापौर सीताराम जायसवाल ने पुर्दिलपुर वार्ड में सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया। महापौर ने कहा कि गोलघर और सिनेमा रोड के व्यापारियों के साथ ही इन इलाकों में खरीदारी करने के लिए आने वाली महिलाओं और पुरुषों को काफी सहूलियत मिलेगी। पूर्व उपसभापति व पार्षद मनु जायसवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 15 लाख रुपये की लागत से 20 सीट वाले सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय न होने से लोगों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लोकार्पण अवसर पर पूर्व उपसभापति सुरेंद्र जायसवाल, उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा, अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार, अवर अभियंता अवनीश भारती, सुलभ संस्था के डिप्टी कंट्रोलर दिलीप मिश्र, शिव कुमार झा, दीपक जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी