नगर निगम बनाएगा 12 मंजिला बिल्डिंग, आसानी से मिल सकेगा आवास

नगर निगम प्रशासन जल्‍द ही सूरजकुंड के सुभाष चंद्र बोस नगर में मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग बनाएगा। इस बिल्डिंग को बनाकर रीयल एस्‍टेट के क्षेत्र में नगर निगम प्रवेश करेगा। नगर निगम की सुभाष चंद्र बोस नगर में आठ एकड़ जमीन है। वहां पांच एकड़ में बिल्डिंग बनाई जाएगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:44 PM (IST)
नगर निगम बनाएगा 12 मंजिला बिल्डिंग, आसानी से मिल सकेगा आवास
नगर निगम बनाएगा 12 मंजिला बिल्डिंग। फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नगर निगम प्रशासन सूरजकुंड के सुभाष चंद्र बोस नगर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाकर रीयल एस्टेट के क्षेत्र में प्रवेश करेगा। यहां नगर निगम की आठ एकड़ जमीन है। पांच एकड़ में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनेगी। यहां की जमीन का बाजार भाव चार हजार रुपये प्रति वर्गफीट से ज्यादा है। नगर निगम 150-200 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में है।

नगर आयुक्‍त ने अफसरों के साथ देखी जमीन

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने आर्किटेक्ट, नायब तहसीलदार और अन्य अफसरों के साथ जमीन देखी। जमीन के किनारे पहले से ही बाउंड्री है। सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित इस जमीन के एक तरफ नदी है। नगर आयुक्त ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस नगर में नगर निगम की जमीन है। इस जमीन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव को शासन में भेजा जाएगा। नगर निगम के लिए यह नई शुरुआत कमाई का सबसे अच्छा जरिया बनेगी। यहां से होने वाली कमाई से शहर के समग्र विकास की शुरुआत हो जाएगी। नगर निगम खुद आत्मनिर्भर हो जाएगा।

मुंशी प्रेमचंद्र पार्क के पास स्टोर में भी व्‍यावसायिक कांप्‍लेक्‍स बनाने की संभावना देखी

नगर आयुक्त ने बेतियाहाता में मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास नगर निगम के स्टोर में व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की संभावना देखी। उन्होंने स्टोर का भी निरीक्षण किया। यहां नगर निगम की काफी जमीन है। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाकर नगर निगम यहां भी काफी कमाई कर सकता है।

सहारा एस्टेट की जमीन के नामांतरण के लिए लिखा पत्र

नगर आयुक्त के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश श्रीवास्तव ने सहारा एस्टेट की जमीन पर नगर निगम का नाम दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। नगर आयुक्त ने बताया कि सहारा एस्टेट में नगर निगम की एक एकड़ आठ डिसमिल जमीन है। यह जमीन सहारा एस्टेट प्रशासन को नगर निगम की ली गई जमीन के एवज में देना है। जमीन मौके पर है, नामांतरण की प्रक्रिया पूरी कर नगर निगम इसके चारो तरफ बाउंड्री कराएगा।

32 गांवों की जमीन की फिर मांगी सूची

नगर आयुक्त ने नगर निगम में शामिल 32 गांवों की जमीन की फिर से सूची मांगी है। नगर निगम की ओर से एसडीएम सदर को पत्र लिखा गया है। 32 गांवों में नगर निगम को काफी जमीन मिलनी है।

chat bot
आपका साथी