Indian Railway: आधा दर्जन से अधिक स्‍पेशल ट्रेनें निरस्‍त, कई ट्रेनों का रूट बदला

North Eastern Railway 11 से 24 अप्रैल तक अलग-अलग समय पर ब्लाक (निर्धारित समय के लिए ट्रेनों का संचालन रोकना) लिया गया है। विभिन्न तिथियों में आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि कुछ मार्ग बदलकर चलेंगी और कुछ का ठहराव कम हो जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:10 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:14 AM (IST)
Indian Railway: आधा दर्जन से अधिक स्‍पेशल ट्रेनें निरस्‍त, कई ट्रेनों का रूट बदला
आधा दर्जन से अधिक स्‍पेशल ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दक्षिण मध्य रेलवे के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड (रूट) पर तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते 11 से 24 अप्रैल तक अलग-अलग समय पर ब्लाक (निर्धारित समय के लिए ट्रेनों का संचालन रोकना) लिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विभिन्न तिथियों में आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि कुछ मार्ग बदलकर चलेंगी और कुछ का ठहराव कम हो जाएगा।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

11, 15, 16, 18, 22 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोचुवेली स्पेशल

13, 14, 18, 20 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली 02512 कोचुवेली-गोरखपुर स्पेशल

12 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 02521 बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल

16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 02522 एर्नाकुलम-बरौनी स्पेशल

13 एवं 20 अप्रैल को चलने वाली 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल

15 एवं 22 अप्रैल  को चलने वाली 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

14 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलेगी।

11, 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 02590 सिकन्दाराबाद- गोरखपुर इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा -नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते चलेगी।

10, 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल  इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा -नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद तथा सिकन्दराबाद के रास्ते चलेगी।

बदले हुए समय से चलेगी गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल

01053/01054 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस बदले हुए समय से चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 01053 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल शाम को 04.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 02.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01054 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल शाम 04.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

chat bot
आपका साथी