Data Entry Operator Recruitment 2021: अपनों के लिए त्याग दिया पद, 90 से अध‍िक ग्राम पंचायत सदस्यों ने दिया इस्तीफा

Data Entry Operator Recruitment 2021 गोरखपुर की 1294 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सदस्य के परिवार या उनका रिश्तेदार आवेदन नहीं कर सकता था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:50 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:50 AM (IST)
Data Entry Operator Recruitment 2021: अपनों के लिए त्याग दिया पद, 90 से अध‍िक ग्राम पंचायत सदस्यों ने दिया इस्तीफा
यूपी में ग्राम पंचायत सहायकों के पदों पर भर्ती की प्रक्र‍िया अपने अंत‍िम चरण में है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Data Entry Operator Recruitment 2021: ग्राम पंचायतों में स्थापित होने वाले ग्राम सचिवालय के संचालन के लिए पंचायत सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सदस्य के घर का कोई सदस्य इसमें आवेदन नहीं कर सकता था इसलिए उनकी नौकरी के लिए जिले में 90 से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उनके स्वजन पंचायत सहायक पद के लिए आवेदन करने के अर्ह हो गए।

90 से अधिक ग्राम पंचायत सदस्‍यों ने इसल‍िए द‍िया त्‍यागपत्र

गोरखपुर जिले की 1294 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सदस्य के परिवार या उनका रिश्तेदार आवेदन नहीं कर सकता था। इस पद के लिए छह हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलना है। कई ग्राम पंचायत सदस्य इस अवसर को हाथ से जाना नहीं देना चाहते थे इसलिए अपने पद से त्यागपत्र देकर अपने स्वजन को आवेदन के लिए अर्ह बना दिया। ग्राम पंचायत सदस्य पदों की कम संख्या के कारण कई गांवों में पंचायतों का गठन नहीं हो पाया था।

ग्राम पंचायत के गठन पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

हालांकि इधर दिए गए इस्तीफों से ग्राम पंचायत के गठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इस्तीफा देने वाले सदस्य अलग-अलग ग्राम पंचायतों से संबंधित हैं।

ग्राम पंचायत स्तर पर बन चुकी मेरिट ल‍िस्‍ट

पंचायत सहायक पद के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मेरिट सूची बन चुकी है और जिलाधिकारी की ओर से गठित कमेटी इस मेरिट सूची का सत्यापन कर रही है। जल्दी ही पंचायत सहायकों की अंतिम सूची जारी हो सकती है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा

जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि कुल कितने सदस्यों ने इस्तीफा दिया है, इसकी गणना नहीं की गई है लेकिन करीब 90 से अधिक सदस्यों की ओर से इस्तीफा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी