गोरखपुर में 51 फीसद से अधिक जिला पंचायत सदस्य उच्च शिक्षा प्राप्त Gorakhpur News

जिला पंचायत के 68 सदस्यों में इस बार 51 फीसद से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या परास्नातक है। इनमें भी 37 फीसद हिस्सेदारी महिलाओं की है। निर्वाचित सदस्यों में 22 स्नातक उत्तीर्ण हैं तो 13 परास्नातक। 10 वार्डों में निरक्षर जीते हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:41 PM (IST)
गोरखपुर में 51 फीसद से अधिक जिला पंचायत सदस्य उच्च शिक्षा प्राप्त Gorakhpur News
शिक्षित के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। जिला पंचायत के सभी वार्डों का परिणाम घोषित होने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जिला पंचायत के 68 सदस्यों में इस बार 51 फीसद से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या परास्नातक है। इनमें भी 37 फीसद हिस्सेदारी महिलाओं की है। निर्वाचित सदस्यों में 22 स्नातक उत्तीर्ण हैं तो 13 परास्नातक। जनता ने 10 वार्डों में निरक्षर उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया है।

निरक्षर प्रतिनिधियों की संख्‍या भी कम नहीं

जिला पंचायत सदस्य पद के सभी वार्डों का परिणाम बुधवार को दोपहर बाद घोषित किया गया। इस बार 68 में से 27 वार्डों में महिलाएं सदस्य निर्वाचित हुई हैं। इनमें से 22 ऐसी सीटें थीं जो किसी न किसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई थी। पांच ऐसी सीटों से भी महिलाओं ने बाजी मारी है, जहां पुरुष प्रत्याशी भी मैदान में थे। नामांकन दाखिल करते समय दर्ज की गई शैक्षिक योग्यता के अनुसार 10 उम्मीदवार इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं। तीन ने जूनियर हाईस्कूल तक पढ़ाई की है। जीत दर्ज करने वाले पांच ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने प्राइमरी तक शिक्षा ग्रहण कर ली है। जबकि 10 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो निरक्षर हैं और हस्ताक्षर भी नहीं कर सकते। निरक्षर प्रतिनिधियों में बड़ी संख्या महिलाओं की है। 10 निरक्षर सदस्यों में से आठ महिलाएं हैं और दो पुरुष।

14 वार्डों में हुई कांटे की टक्कर

जिले के 68 में से 14 वार्डों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां जीतने वाले प्रत्याशियों को कुल पड़े मतों का 20 फीसद से भी कम प्राप्त हुआ है। इन वार्डों में मतदाताओं ने एकतरफा वोट नहीं दिया। यहां दो से अधिक प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़े। वार्ड नंबर एक, 11, 14, 20, 22, 29, 30, 33, 34, 37, 43, 61, 63 व 65 में 20 फीसद से कम मत पाकर उम्मीदवार विजयी हुए। 

chat bot
आपका साथी