कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सक्रिय होंगी निगरानी समितियां

जिले की तीन नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों में गठित हैं 132 निगरानी समितियां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:29 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सक्रिय होंगी निगरानी समितियां
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सक्रिय होंगी निगरानी समितियां

महराजगंज : कोरोना की दूसरी लहर और कोरोना संक्रमितों के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए नगर में सभासदों के नेतृत्व में पुन: निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है। जिले के तीन नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों में कुल 132 निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा। जो हालातों पर नजर बनाए रखेगी। इन समितियों का गठन वार्ड स्तर पर किया जाएगा। नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रभारी व अपर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालत यह है कि अभी पड़ोसी जनपद गोरखपुर समेत कई जनपदों में रात्रि क‌र्फ्यू लगा दी गई है। अन्य कई जगहों पर विचार चल रहा है। ऐसे में हालातों को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बनाई गई निगरानी समिति को एक बार फिर सक्रिय किया जाना आवश्यक है। सभासदों के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद महराजगंज, नौतनवा और सिसवा के अलावा नगर पंचायत निचलौल, बृजमनगंज, परतावल, घुघली, पनियरा, सोनौली, आनंदनगर और चौक के सभी 132 वार्डों में निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है। निगरानी समिति के सदस्यों को इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर पहले ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मोहल्ले में 45 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। आवश्यक हो तो उन्हें सीएचसी तक लेकर जाएं। इसके अलावा यदि उनके पास स्मार्ट फोन हो तो उसमें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं। चिह्नित व्यक्तियों की कोविड जांच, मोहल्ले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या, बाहर से आए हुए लोगों की जांच एवं वैक्सीनेशन के आंकड़े भी समिति के पास होने आवश्यक हैं। ताकि किसी अधिकारी के सूचना मांगे जाने पर सदस्य तुरंत अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत करा सकें।

chat bot
आपका साथी