गोरखपुर अपराध संक्ष‍िप्‍त: दो लुटेरे गिरफ्तार, तीन घटना का पर्दाफाश

पीपीगंज क्षेत्र के जंगल कौड़िया रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की दोपहर रेलवे ट्रैक एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:26 PM (IST)
गोरखपुर अपराध संक्ष‍िप्‍त: दो लुटेरे गिरफ्तार, तीन घटना का पर्दाफाश
गीडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। - प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गीडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में लूट की तीन घटना का पर्दाफाश हुआ।दो दिन पहले आरोपितों ने विद्यालय से घर लौट रही जाफरा बाजार की रहने वाली प्रधानाध्यापिका का पर्स लूटा था।

सीओ कैंपियरगंज अजय सिंह ने बतााय कि गीडा पुलिस वारंटियों की तलाश में निकली थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गीडा और कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट और चोरी के आरोप में वांछित दो बदमाश कालेसर के पास खड़े होकर कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो को गिरफ्तार कर ली।

पुलिस की तलाशी में उन दोनों के पास 2080 नकदी, एक मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड तथा लूट के 31 नेपाली रुपये बरामद हुए। आरोपितों की पहचान सहजनवा क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी शफीक शेख उर्फ कोइल और तौफीक शेख के रूप में हुई।दाेनों सगे भाई हैं।

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

पीपीगंज क्षेत्र के जंगल कौड़िया रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की दोपहर रेलवे ट्रैक एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष रही होगी। वह गुलाबी शर्ट, सफेद पैंट, लाल बनियान पहने हुए था। किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रेलवे के गैंगमैन ने शव की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से उसकी पहचान की कोशिश कीर लेकिन सफलता नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष पीपीगंज शंभूनाथ सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर पैंट व शर्ट था।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिन से क्षेत्र में घूम रहा था।पपहचान की कोशिश चल रही है।

chat bot
आपका साथी