कर्बला में दफन किए गए ताजिये

मोहर्रम की दस तारीख को कर्बला के मैदान में ताजिया दफन किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:46 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:46 AM (IST)
कर्बला में दफन किए गए ताजिये
कर्बला में दफन किए गए ताजिये

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मोहर्रम की दस तारीख को कर्बला के मैदान में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद में शहर के सभी इमामचौकों से ताजियों के साथ परंपरागत जुलूस निकाला गया। सुबह से लेकर देर रात तक जुलूसों के निकलने का सिलसिला चलता रहा। 'या हुसैन या हुसैन' की सदाओं के साथ अकीदतमंद ताजियों को लेकर कर्बला पहुंचे और वहां उसे दफन करने की रवायत पूरी की। उधर, दसवीं मोहर्रम पर घर-घर फातिहा पढ़ने का सिलसिला भी जारी रहा।

ताजियों के साथ निकलने जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी करतब दिखाते चल रहे थे। बहुत से युवाओं के करतब देख लोग चकित रह गए। जुलूस में बैंडबाजे और शहनाई की मातमी धुन इमाम हुसैन की शहादत की लगातार याद दिला रही थी। कागज, कंकड़, गेंहू, बांस और शीशे के बने ताजिये लोगों का ध्यान बरबस खींच रहे थे। सड़कों पर पैकर घूम रहे थे, जो ताजिया देख दौड़कर पहुंच रहे थे और मोर पंख झलकर श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। छोटे ताजिये दिन में निकले, जबकि बड़े ताजियों के निकलने का समय शाम से लेकर देर रात तक रहा। अधिकांश ताजिये गोलघर, घंटाघर, रेती चौक, बक्शीपुर, बेनीगंज, जाफरा बाजार होते हुए कर्बला तक पहुंच रहे थे। ताजिया दफन करने के बाद जुलूस वापस अपने-अपने इमाम चौक पहुंचा जहां जुलूस के समाप्ति का एलान किया गया। इस दौरान गरीबों में खाना, शर्बत, खिचड़ा बांटा गया।

---------------------

इन मोहल्लों से निकला जुलूस

बक्शीपुर, तुर्कमानपुर, जाफरा बाजार, दीवान बाजार, अस्करगंज, मियां बाजार, छोटे काजीपुर, खूनीपुर, रहमत नगर, घासीकटरा, गोरखनाथ, पुराना गोरखपुर, दरियाचक, सिधारीपुर, अजय नगर, चक्सा हुसैन, अहमद नगर, जमुनहिया बाग, हुमांयूपुर, बिंद टोला, बड़े काजीपुर, गोलघर, बनकटी चक, घोषीपुरवा, तिवारीपुर, इलाहीबाग, बेनीगंज, शाहपुर, बौलिया रेलवे कालोनी, बिछिया, बहादुर शाह जफर कालोनी आदि।

---------------

आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र रहीं लाइन की ताजिया

दसवीं मोहर्रम पर सड़कें ताजियों के जुलूस से गुलजार रहीं। लाइन की ताजिया लोगों के विशेष आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र रहीं। ताजियों को देखते आसपास के कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। सबसे ज्यादा भीड़ गोलघर में नजर आई। वहां पूरी रात मेले जैसा महौल रहा।

-----------------

पुरस्कृत किए गए खूबसूरत ताजिये

कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरफान अली और उपाध्यक्ष आफताब अहमद के नेतृत्व में दसवीं मोहर्रम पर असुरन चौराहे पर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इसमें घोषीपुरवा, शाहपुर, भेड़ियागढ़, खरैया पोखरा, बिछिया, बौलिया, अहमदनगर, चक्सा हुसैन समेत 70 से अधिक ताजियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुतवल्ली और अखाड़े के खिलाड़ी भी सम्मानित किए गए। इस दौरान गोलू चौधरी, शाहिद शाह, टोनी, इरशाद, प्रमोद, प्रवीण कुमार, शक्ति, दिलशाद, रजीउल्लाह, अरशद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी