सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, 23 वार्डों में चिह्नित हुई जमीन

नागरिकों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहल्ला क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद गोरखपुर के 23 वार्डों में जमीन चिह्नित कर ली गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:02 AM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, 23 वार्डों में चिह्नित हुई जमीन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक पर नगर निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। शहर के 23 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। नगर निगम प्रशासन ने इसकी जानकारी डीएम कार्यालय को भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग क्लीनिक बनाएगा और स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था करेगा।

मुख्यमंत्री ने दिए थे जमीन की तलाश के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग करेगा क्लीनिक का निर्माण

नागरिकों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए थे। कहा था कि वार्डों में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर क्लीनिक खोली जाए। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। इसके बाद महापौर सीताराम जायसवाल ने उन पार्षदों से प्रस्ताव मांगे जिनके वार्ड में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र न हों।

यहां हैं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

शिवपुर सहबाजगंज, अंधियारीबाग, जाफरा बाजार, तुर्कमानपुर, बेतियाहाता, हुमायूंपुर, गोरखनाथ, निजामपुर, बसंतपुर, छोटे काजीपुर, दीवान बाजार, पुर्दिलपुर, नथमलपुर, जटेपुर, सिविल लाइंस, रामपुर रामगढ, झरना टोला, इस्लामचक, शाहपुर, तारामंडल, मोहद्दीपुर, इलाहीबाग, बिछिया

यहां चिह्नित की गई जमीन

वार्ड नंबर वार्ड स्थान

4 मानबेला झुंगिया गेट शौचालय के पास

6 चरगांवा चरगांवा

11 हुमांयूपुर उत्तरी मूक बधिर विद्यालय के पास

13 शिवपुर सहबाजगंज रामलीला मैदान

18 जंगल तुलसीराम बिछिया जंगल तुलसीराम बिछिया पूर्वी

26 नरसिंहपुर भरपुरवा शौचालय के पास

31 कृष्णानगर कृष्णा नगर धोबी गली

37 शक्तिनगर शक्तिनगर

38 दिलेजाकपुर दिलेजाकपुर

40 दीवान बाजार डीबी इंटर कालेज के पीछे

41 कल्याणपुर वीर अब्दुल हमीद पार्क

44 उर्वरक नगर कोइलहवां चौराहा

45 इलाहीबाग इलाहीबाग चौराहा

47 रायगंज खुर्रमपुर शौचालय के पास

48 सूर्यकुंड धाम नगर अनारकली साड़ी सेंटर के पास

49 जाफरा बाजार सब्जी मंडी में

50 विकासनगर विकासनगर

51 इस्माइलपुर सुलभ शौचालय के पास

53 काजीपुर खुर्द जगरनाथपुर

61 अलीनगर कुर्मियाना टोला

67 शेषपुर कौवादह शौचालय के पास

68 पुराना गोरखपुर वजीराबाद, नथमलपुर

70 जंगल नकहा नंबर एक जीडीए की जमीन

यह सुविधाएं मिलेंगी

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह मोहल्ला क्लीनिकों में भी सुविधा दी जाएगी। यहां मरीज का परीक्षण, परामर्श, निश्शुल्क दवा, टीकाकरण, कुछ क्लीनिकों में प्रसव की सुविधा दी जाएगी। खून और यूरिन की जांच की भी सुविधा मिलेगी।

मोहल्ला क्लीनिक मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जमीन चिह्नित कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर काम शुरू कराने के लिए कहा जाएगा। - सीताराम जायसवाल, महापौर।

मोहल्ला क्लीनिक के लिए चिह्नित जमीन का जल्द सर्वे कराया जाएगा। नागरिकों को उनके घर के पास स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी। जहां कम जगह होगी वहां मल्टीस्टोरी भवन बनवाया जाएगा। - डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी