CM योगी आदित्‍यनाथ के गोद लिए स्वास्थ्य केंद्रों को बनाया जा रहा माडल, 24 सदस्‍यीय टीम लगी

दोनों स्वास्थ्य केंद्रों को सर्वोत्कृष्ट एवार्ड नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) और इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आइपीएचएस) के मानकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। सीएमओ सुधाकर पांडेय ने 24 सदस्यीय टीम का गठन किया है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 01:48 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:11 PM (IST)
CM योगी आदित्‍यनाथ के गोद लिए स्वास्थ्य केंद्रों को बनाया जा रहा माडल, 24 सदस्‍यीय टीम लगी
स्‍वास्‍थ्‍य केद्र के डाक्‍टर का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गए जंगल कौडिय़ा व चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों को सर्वोत्कृष्ट एवार्ड नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) और इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आइपीएचएस) के मानकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। सीएमओ सुधाकर पांडेय ने 24 सदस्यीय टीम का गठन करते हुए गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया है। अभी तक जिले में सिर्फ डेरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बसंतपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्वास का खिताब मिला है।

20 सदस्‍यों वाली विशेषज्ञों की टीम का काम शुरू

सीएमओ ने एनक्वास और चरगांवा के नोडल अधिकारी डा. नंद कुमार, जंगल कौडिय़ा के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी डा. एके चौधरी और जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डा. मुस्तफा खान और उनकी टीम को सभी मानकों को यथाशीघ्र पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों और चिकित्सालय का सुदृढ़ीकरण कर शीघ्र सूचना दें। टीम का कार्य सुचारु रूप से चल सके इसके लिए एसीएमओ डा. एके चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रामेश्वर मिश्र, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विराट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज कुमार पांडेय, एसीएमओ डा. सीमा राय, डा. एएन प्रसाद, डा. गणेश यादव व डा. एसएन त्रिपाठी को विभिन्न प्रोग्राम के नोडल के तौर पर योगदान देने के लिए निर्देशित किया गया है। टीम ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।

निर्मला द्विवेदी ने लिया पीएचसी चरगांवा को गोद

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चरगांवा को राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने गोद लेने की घोषणा की। वह स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने गई थीं। उन्होंने वहां बने कोविड टीकाकरण बूथ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। शीघ्र ही 10 आइसीयू सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उसे शासन स्तर पर भेजकर स्वीकृत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की पहल पर जन प्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्रों को गोद ले रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री ने दो सीएचसी को गोद लिया है।

chat bot
आपका साथी