गोरखपुर शहर की कई कालोनियों की सफाई छोड़ गांव भाग गया था मेठ, निलंबित

मेठ पर सर्किट हाउस रोड और तारामंडल क्षेत्र की कई कालोनियों की सफाई का जिम्मा है। पता चला कि वह सफाई छोड़कर फरार हो गया है। किसी को सूचना तक नहीं दी नगर आयुक्‍त ने उसे सस्‍पेंड कर दिया।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:49 PM (IST)
गोरखपुर शहर की कई कालोनियों की सफाई छोड़ गांव भाग गया था मेठ, निलंबित
सस्‍पेंड की कार्रवाई के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। सफाई छोड़ बिना किसी को बताए गांव जाने वाले नगर निगम के मेठ शिव प्रसाद विश्वकर्मा को नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने निलंबित कर दिया है। मेठ पर सर्किट हाउस रोड और तारामंडल क्षेत्र की कई कालोनियों की सफाई का जिम्मा है। पैडलेगंज स्थित बुद्ध द्वार के सामने गंदगी का अंबार लगा था।

सुबह नगर आयुक्त शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे। गोरखनाथ इलाके में नाले से निकाली गई सिल्ट वहीं पड़ी मिली। नगर आयुक्त ने सिल्ट तत्काल उठाने के निर्देश दिए। पैडेलगंज में गंदगी देख नगर आयुक्त ने मेठ को फोन मिलवाया तो उसने गांव में होने की जानकारी दी।

नगर निगम में शामिल हुए भरवलिया बुजुर्ग में नाला सफाई देखने नगर आयुक्त पहुंचे तो बारिश होने लगी। उन्होंने भीगते नाला सफाई देखी और सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि नाला सफाई में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र, स्टेनो बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

इन इलाकों में चला नाला सफाई अभियान

नगर आयुक्त ने अलहदादपुर, मोहद्दीपुर में नाला सफाई का निरीक्षण किया। मोहद्दीपुर में सड़क के किनारे कूड़ा पड़ा मिला। रविवार को दाउदपुर, गोपलापुर, हाईडिल नहर रोड, मोहरीपुर व पादरी बाजार चौक से शगुन मैरिज हाउस तक, रामजानकी नगर, उर्वरक नगर आदि इलाकों के नालों की सफाई कराई गई।

जलभराव दूर कराने को नगर आयुक्त को लिखा पत्र

भेडिय़ागढ़ के पार्षद अजय यादव ने वार्ड में जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। बताया कि उत्तरी जटेपुर और राजेंद्र नगर में हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है। असुरन से मेडिकल कालेज रोड पर निर्माणाधीन नालों में पानी भरने से हादसे की आशंका बनी हुई है।

सफाई और सैनिटाइजेशन कराया

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने महेवा, छोटेकाजीपुर, झारखंडी टुकड़ा नंबर एक, मिया बाजार, नरङ्क्षसहपुर, बशारतपुर, मेडिकल कालेज रोड, चरगांवा, घोषीपुरवा, गोरखनाथ मंदिर परिसर आदि इलाकों को सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल से सैनिटाइज कराया। साथ ही शहर के कई इलाकों में सफाई कराई।

chat bot
आपका साथी